चारधाम यात्रा के लिए एक हजार यात्रियों का जत्था हुआ रवाना
- संयुक्त सचिव पर्यटन ने हरी झंडी दिखाकर किया यात्रियों के जत्थे को किया रवानाचारधाम यात्रा के लिए एक हजार यात्रियों का जत्था हुआ रवानाचारधाम यात्रा क

चार धाम यात्रा का श्रीगणेश आज से होगा। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट आज श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जायेंगे। चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार हरिद्वार से यात्रियों का जत्था चारधाम के लिए सोमवार सुबह निकला। संयुक्त सचिव पर्यटन योगेंद्र गंगवार ने श्रद्धालुओं के वाहनों को मायादेवी मंदिर परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेवल्स व्यवसायियों का कहना है कि करीब एक हजार श्रद्धालु पहले दिन चारधाम यात्रा को हरिद्वार से निकले। जउनका कहना है पहले साल की तुलना में संख्या कम है। चारधाम यात्रा का आगाज मंगलवार को मायादेवी मंदिर परिसर से हो गया। जहां से ट्रेवल्स व्यवसायियों ने अलग अलग चारधाम यात्रा में जाने वाले यात्रियों के जत्थे को रवाना किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।