Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़woman who trapped teenage girls and forced them into prostitution arrested absconding after gangrape in hookah bar

नाबालिग लड़कियों से देह व्‍यापार कराने वाली रेशमा गिरफ्तार, हुक्‍का बार में गैंगरेप के बाद से थी फरार

  • रेशमा खान के साथ ही उसके दो और साथियों, मुस्कान और श्रेय को रविवार को पुलिस ने गोरखपुर के रामगढ़ताल इलाके से गिरफ्तार किया है। चिलुआताल इलाके की रहने वाली रेशमा शाहपुर स्थित फ्लाइ इन होटल के हुक्का बार में सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद से ही फरार चल रही थी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरMon, 10 Feb 2025 05:41 AM
share Share
Follow Us on
नाबालिग लड़कियों से देह व्‍यापार कराने वाली रेशमा गिरफ्तार, हुक्‍का बार में गैंगरेप के बाद से थी फरार

Hookah Bar Gangrape Case: गोरखपुर के एक हुक्का बार में किशोरियों को फंसा कर लाने वाली रेशमा खान के साथ ही उसके दो और साथियों, मुस्कान और श्रेय को रविवार को पुलिस ने रामगढ़ताल इलाके से गिरफ्तार कर लिया। शहर के चिलुआताल इलाके की रहने वाली रेशमा शाहपुर स्थित फ्लाइ इन होटल के हुक्का बार में सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद से ही फरार चल रही थी। रामगढ़ताल पुलिस को उसकी तलाश थी। रेशमा के पकड़े जाने के बाद पूछताछ में मुस्कान और श्रेयांश का नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें भी दबोच लिया। तीनों पर भोली भाली नाबालिग लड़कियों को चंगुल में फंसाकर देहव्यापार कराने का आरोप है।

पुलिस ने चिलुआताल के फतेहपुर डिहवा की रेशमा खान (उम्र 22 वर्ष), खोराबार के कुस्मही बाजार ढोढ़रा पासी टोला की मुस्कान (उम्र 40 वर्ष) और शिवपुर सहबाजगंज पादरी बाजार संगम चौराहा के श्रेय शुक्ला (उम्र 22 वर्ष) से पूछताछ के बाद रविवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना में रेशमा खान का नाम सामने आया था। दो जनवरी को रामगढ़ताल में केस दर्ज होने के बाद सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था और रेशमा की तलाश चल रही थी।

ये भी पढ़ें:हुक्‍का बार में सेक्‍स रैकेट, 3 बच्चियों से गैंगरेप; देह व्‍यापार में ढकेला

सामूहिक दुष्कर्म की शिकार किशोरी के बयान में आया था रेश्मा का नाम

सामूहिक दुष्कर्म की शिकार रामगढ़ताल इलाके की किशोरी ने रेशमा के बारे में बताया था। पीड़िता ने बताया कि रेशमा उसे फंसाकर हुक्का बार ले जाती थी। उसने कई और लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की है। मेडिकल कॉलेज स्थित जिस मकान में रेशमा रहती थी, पुलिस ने उनसे भी पूछताछ की। मकान मालिक ने बताया कि वह देर रात तक पार्टी करती थी। उसकी गतिविधियां अच्छी नहीं थीं। हुक्का बार में 10 जनवरी को शाहपुर पुलिस ने छापा मारा और 14 जनवरी को अनिरूद्ध ओझा और अनुराग सिंह को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। इस दौरान ही रेशमा कमरा खाली कर निकल गई।

तीन ब्रोकर पकड़े गए, चार और होटलों की संलिप्तता मिली

हुक्का बार संचालक अनिरूद्ध ओझा के मोबाइल की जांच के बाद 30 जनवरी को रामगढ़ताल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ में पता चला कि गीडा के चार और मोहद्दीपुर के एक होटल में भी देहव्यापार को धंधा चल रहा था। तीनों आरोपियों के मोबाइल में व्हाट्सएप चैट और लड़कियों की फोटो मिली थी। जिसे इन होटलों के कर्मचारियों के मोबाइल पर भेज कर कीमत बताई जा रही थी। इसमे होटल मालिक की संलिप्तता की भी जांच पुलिस कर रही थी। जांच के दौरान पांच में से चार होटल संचालक की संलिप्ता पाई गई, वहीं तीन अन्य कर्मचारियों का भी नाम सामने आया। केस में इनका नाम बढ़ाने की तैयारी चल रही है।

ये भी पढ़ें:पॉश एरिया में हुक्‍का बार, मौज-मस्‍ती के बीच धमकी पुलिस, 3 गिरफ्तार

कस्टमर का स्वागत करती थी मुस्कान

रेशमा ने अपना एक और नाम मनीषा भी रखा था। तीन साल से गिरोह के सरगना अनिरूद्ध ओझा से जुड़ी थी और लड़कियों को फंसाकर हुक्का बार में लाती थी। वहीं, मुस्कान और श्रेय शुक्ला शाहपुर स्थित जेनिस बॉटल रेस्टोरेंट के हुक्का बार में देह व्यापार से संबंधित कस्टमर के आने पर उनका स्वागत करते थे। पहले से तय कमरों में कस्टमर को पहुंचाते थे। इस काम के लिए प्रतिदिन मुस्कान और श्रेय को 700-700 रुपये मिलते थे।

प्रयागराज तक पुलिस को छकाती रही रेशमा

जांच में पुलिस को रेशमा का एक आधार कार्ड मिला था। जिसपर लिखे पता के आधार पर रामगढ़ताल पुलिस महाराजगंज पहुंची। वहां जाने पर पता चला कि रेशमा किराए का कमरा लेकर रहती थी, जो काफी पहले छोड़ चुकी है और वर्तमान में मेडिकल कॉलेज के पास किराए का कमरा लेकर रह रही है। पुलिस मेडिकल कॉलेज के पते पर पहुंची तो रेशमा यहां का कमरा भी खाली कर कहीं और निकल चुकी थी। सर्विलांस की मदद से रेशमा की आखिरी लोकेशन प्रयागराज मिली, इसके बाद से ही उसने मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया।

क्‍या बोली पुलिस

गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्‍यागी ने कहा कि रामगढ़ताल केस में रेशमा नाम सामने आया था। उसके बाद से ही उसकी तलाश चल रही थी। रेशमा के साथ ही उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें