Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़hukka bar in bibhuti khand of lucknow police raid three arrested

पॉश एरिया में हुक्‍का बार, मौज-मस्‍ती और पार्टी के बीच धमकी पुलिस, तीन गिरफ्तार

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पाबन्दी लगी होने के बाद भी लखनऊ के विभूतिखंड स्थित बुमरेंग रेस्टोरेन्ट में हुक्का बार चल रहा था। इस सूचना पर विभूतिखंड पुलिस ने छापा मार कर दो संचालकों समेत तीन...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , लखनऊ Thu, 9 Dec 2021 08:48 AM
share Share
Follow Us on
पॉश एरिया में हुक्‍का बार, मौज-मस्‍ती और पार्टी के बीच धमकी पुलिस, तीन गिरफ्तार

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पाबन्दी लगी होने के बाद भी लखनऊ के विभूतिखंड स्थित बुमरेंग रेस्टोरेन्ट में हुक्का बार चल रहा था। इस सूचना पर विभूतिखंड पुलिस ने छापा मार कर दो संचालकों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

एसआई सुबेहचंद्र यादव के मुताबिक तखवा चौराहे के पास स्थित इस रेस्टोरेंट में हुक्का बार चल रहा था। इसकी सूचना पर वहां छापा मारा गया था। रेस्त्रत्तं में हुक्का पीते अभिषेक सिंह, मुकेश सिंह और राम कुमार निषाद को पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक अभिषेक और मुकेश सिंह ही हुक्का बार संचालित कर रहे थे। छानबीन में दो हुक्का, नौ हुक्का पाइप और पांच डिब्बे फ्लेवर बरामद हुआ है। एसआई के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में कोरोना संक्रमण के खतरे की वजह से हुक्का बार चलाए जाने पर पाबंदी लगा रखी है। इस बात की जानकारी होने के बाद भी आरोपी बार का संचालन कर रहे थे।

एसटीएफ ने स्मैक तस्कर को दबोचा

नेपाल से स्मैक की तस्करी करने वाले आरोपी को एसटीएफ ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। सीओ एसटीएफ दीपक कुमार सिंह के मुताबिक मुंशीपुलिया के पास से बहराइच रुपईडीहा निवासी गुलाम अली खान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी चार साल से स्मैक तस्करी कर रहा था। वह नेपालगंज में मुश्ताक से स्मैक खरीद कर लाता था। जिनके पैकेट बना कर लखनऊ में सप्लाई किए जाते थे। सीओ के अनुसार बरामद हुई स्मैक की कीमत 75 लाख के करीब है। आरोपी के पास से नेपाल की मुद्रा और मोबाइल फोन भी मिला है।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें