Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़wife eloped with her lover along with children sent a reel from taj mahal to her husband

बच्‍चों को लेकर प्रेमी संग फरार हुई पत्‍नी, ताजमहल से रील बना पति को भेजी

  • अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र की एक महिला अपने प्रेमी के साथ बच्चों को लेकर फरार हो गई और आगरा जाकर ताजमहल पर प्रेमी के साथ रील बनाकर पति को व्हाट्सएप पर भेज दिया। बीते मंगलवार को युवक अपनी मां के साथ रिश्‍तेदार की शादी में गया था। जब बुधवार को वह घर लौटे तो उन्होंने घर पर ताला लगा देखा।

Ajay Singh संवाददाता, अलीगढ़Fri, 18 April 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
बच्‍चों को लेकर प्रेमी संग फरार हुई पत्‍नी, ताजमहल से रील बना पति को भेजी

यूपी के अलीगढ़ का सास और दामाद प्रकरण इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अभी ये मामला थमा नहीं था तब तक नया मामला और सामने आ गया। थाना रोरावर क्षेत्र की एक महिला अपने प्रेमी के साथ बच्चों को लेकर फरार हो गई और आगरा जाकर ताजमहल पर प्रेमी के साथ रील बनाकर पति को व्हाट्सएप पर भेज दिया।

थाना क्षेत्र रोरावर निवासी एक मजदूर अपने पत्नी और चार बच्चों के साथ जीवन यापन कर रहा था। बीते मंगलवार को युवक अपनी पत्नी और बच्चों को घर पर छोड़कर अपनी मां के साथ रिश्‍तेदार की शादी में गया था। जब बुधवार को वह घर लौटे तो उन्होंने घर पर ताला लगा देखा। इस दौरान उन्होंने पड़ोसियों से पूछताछ की तो महिला अपने पड़ोसियों को घर की चाभी देकर चली गई थी।

ये भी पढ़ें:3 बच्‍चों की मां भांजे संग हुई फरार, पति से बोली-नीले ड्रम जैसा कर दूंगी हाल

मां-बेटे ने महिला और बच्चों को काफी तलाश किया लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। इसके बाद महिला का पति और अन्य परिजन महिला और बच्चों को रिश्तेदारियों में तलाश करने लगे थे लेकिन कहीं पता नहीं चल सका।

अब भेजी वीडियो

शुक्रवार को अचानक पति के मोबाइल पर एक वीडियो आई। उसने देखा तो उसकी पत्नी और उसका प्रेमी आगरा में ताजमहल के सामने वीडियो शूट बना रहे हैं। जिसमें पीछे बच्चों की आवाज भी आ रही है। उसने दो वीडियो भेजी हैं। पति ने वीडियो परिजनों को दिखाई तो इसके बाद मां और बेटे शुक्रवार शाम को थाना रोरावर पहुंचे और तहरीर देकर शिकायत की कि उसकी पत्नी 60 हजार रुपये और जेवर लेकर अपने बच्चों और प्रेमी के साथ फरार हो गई है।

ये भी पढ़ें:पत्‍नी से अप्राकृतिक संबंध बनाया, नाजुक अंगों को सिगरेट से दागा; पति की बर्बरता

क्‍या बोली पुलिस

अलीगढ़ के रोरावर थाना प्रभारी शिवशंकर गुप्‍ता ने कहा कि महिला के पति ने तहरीर दी है। साथ ही महिला का एक वीडियो भी सामने आया है। उसकी बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें