Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Vice President Jagdeep Dhankhar says CM Yogi Adityanath is in docket to attack crime in UP

एक मामले में योगी आदित्यनाथ कटघरे में हैं; जगदीप धनखड़ ने यूपी जाकर क्यों कर दी ऐसी बात?

  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यूपी के स्थापना दिवस के मौके पर लखनऊ में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के पोर्टल को लॉन्च किया।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 24 Jan 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
एक मामले में योगी आदित्यनाथ कटघरे में हैं; जगदीप धनखड़ ने यूपी जाकर क्यों कर दी ऐसी बात?

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उनके आने से यूपी में 180 डिग्री परिवर्तन हो गया। धनखड़ ने कहा कि एक मामले में सीएम योगी कटघरे में हैं क्योंकि उन्होंने अपराध पर करारा प्रहार किया है और राज्य की कानून व्यवस्था बेहतर कर दी है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि यूपी के लोगों को अब विकास का चस्का लग गया। विकसित भारत में सबसे बड़ी आहुति यूपी को देनी है और आने वाले वक्त में यूपी देश का नंबर एक राज्य बनेगा। यूपी दिवस के मौके पर जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के पोर्टल को लॉन्च किया।

धनखड़ ने कहा कि वो 1 फरवरी को महाकुंभ जाएंगे और मां गंगा में डुबकी लगाएंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में सुखद वातावरण और अनलिमटेड पोटेंशियल है। मुख्यमंत्री युवा योजना बहुत अच्छी है और सरल भी है। यूपी की पहचान विकास की रफ्तार है। सीएम योगी ने चमत्कार कर दिया। यूपी की पहचान पहले कानून-व्यवस्था की चिंता वाली थी। लगता था कि यूपी किसी चक्रव्यूह में फंसा है लेकिन मुख्यमंत्री राज्य को इससे बाहर निकाल ले आए। उन्होंने कहा कि लगातार दो बार राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले योगी पहले नेता हैं।

ये भी पढ़ें:देख सपाई बिटिया घबराई, मिल्कीपुर में मोईद खान का नाम लेकर योगी का अखिलेश पर हमला
ये भी पढ़ें:मैं योगी जी की बात से सहमत; अरविंद केजरीवाल ने क्यों की यूपी CM की तारीफ
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में वक्फ बोर्ड खत्म करने और सनातन बोर्ड बनाने की मांग, मांगी पीएम मोदी-स
ये भी पढ़ें:जहां योगी की रैली, वहां जीत की गारंटी? महाराष्ट्र से J-K तक क्या है स्ट्राइक रेट

जगदीप धनखड़ ने अवैध प्रवासियों की समस्या पर भी बात की और कहा कि करोड़ों लोग अवैध रूप से रह रहे हैं। ये लोग चुनाव में भूमिका निभाने लगे हैं। उन्होंने कहा कि अवैध लोग दुनिया भर में बड़ी समस्या हैं लेकिन इससे निपटने की जरूरत है।

नए वित्तीय वर्ष से यूपी में जीरो पॉवर्टी योजना लागू करने की तैयारी में योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी को असीमित संभावनाओं का राज्य बना दिया गया। पिछले 7 साल में कई योजनाएं शुरू की गईं। योगी ने कहा कि सर्वाधिक एक्सप्रेसवे और एयरपोर्ट यूपी में बने हैं। 2017 में यूपी की अर्थव्यवस्था 12 लाख करोड़ थी। चार साल बाद यह वन ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी। सीएम ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष से जीरो पॉवर्टी योजना लागू होगी। इसके लिए अभी सर्वे का काम चल रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें