Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़cm yogi adityanath public meeting in Ayodhya Milkipur by election big attack on Akhilesh yadav

देख सपाई बिटिया घबराई, मिल्कीपुर में मोईद खान का नाम लेकर योगी का अखिलेश पर बड़ा हमला

  • उपचुनाव के ऐलान के बाद मिल्कीपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा हुई। सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देख सपाई बिटिया घबराई है। मिल्कीपुर में बिटिया के गैंगरेप ओरोपी मोईद खान का नाम लेकर योगी का अखिलेश पर बड़ा हमला बोला।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 12:28 PM
share Share
Follow Us on
देख सपाई बिटिया घबराई, मिल्कीपुर में मोईद खान का नाम लेकर योगी का अखिलेश पर बड़ा हमला

अधिसूचना जारी होने के बाद मिल्कीपुर में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा हुई। सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा के लोग माफिया को बढ़ावा देते हैं। हम राम की परंपरा में विश्वास करने वाले लोग हैं। अयोध्या में तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि माफिया के लिए सपा नेता आंसू बहते हैं। उन्होंने अयोध्या में 12 वर्षीय लड़की से गैंगरेप के आरोपी मोईद खान का नाम लेकर अखिलेश पर जमकर हमला किया। कहाकि दुष्कर्म की घटनाओं में सपा सुप्रीमो डीएनए की मांग करते हैं जबकि बिटिया का बयान ही काफी है। उन्होंने कहा कि देख सपाई बिटिया घबराई ।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ का एक ही संदेश है अखंड रहेगा देश। उन्होंने परिवार वाद को लेकर सपा पर हमला बोला। कहा कि जातिवाद, परिवारवाद विकास में बाधा है। विपक्ष को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है। सपा महाकुंभ का विरोध कर रही है। अखिलेश महाकुंभ का दुष्प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कारसेवकों के खून से सपा के हाथ सने हैं। उन्होंने कहा कि यह वही सपा है जिसने राम मंदिर का विरोध किया। उन्होंने कहा कि सरकार मिल्कीपुर विधानसभा के हैरिंग्टन गंज का भी नाम बदलेगी।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में वक्फ बोर्ड खत्म करने और सनातन बोर्ड बनाने की मांग, मांगी पीएम मोदी-स
ये भी पढ़ें:मुझे बुलडोजर भेजना पड़ा; बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर AAP पर योगी का बड़ा हमला
ये भी पढ़ें:कुंभ में कैबिनेट की बैठक पर अखिलेश का तीखा हमला, बोले-कुंभ राजनीति की जगह नहीं

प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 10 करोड़ ने स्नान किया। महाकुंभ नगर में 40 दिन में 45 करोड़ आएंगे। इससे अधिक आबादी दुनिया के सिर्फ दो देशों के पास है। भारत और चीन के अलावा किसी भी देश की आबादी भी इतनी नहीं जितने यहां पर लोग स्नान कर लेंगे। सीएम योगी ने बोला की दुनिया में सनातन का परचम लहरा रहा है।महाकुंभ से एकता का संदेश है। हम उत्तर प्रदेश वासी सौभाग्यशाली हैं ऐसे ही नहीं हमारे ग्रंथो में लिखा है भारत में जन्म होना दुर्लभ है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी के विज़न में आगे बढ़ रहे हैं। प्रयागराज में भव्य कुंभ का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि आपका उत्साह देखकर उमंग देखकर प्रयागराज का याद आ रहा है। हम कल ही प्रयागराज थे। संगम के तट पर हम लोग डुबकी लगाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को हैरिंग्टनगंज के पलिया चौराहे पर होने वाली जनसभा स्थल पर सुबह पहुंचे। उन्होंने जनसभा में कहा कि समाजवादी पार्टी भीमराव अंबेडकर का अपमान कर रही है। महर्षि वाल्मीकि के नाम से एयरपोर्ट का विरोध कर रही है। समाजवादी पार्टी के समय में देखा होगा आज कानून का राज है। अयोध्या देश में अलग पहचान बनी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें