Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़used to make hookah puffs intoxicating with cough syrup new revelation in investigation of gangrape case of teenage girl

कफ सिरप से हुक्के के कश को बनाते थे नशीला, किशोरी से गैंगरेप मामले की जांच में नया खुलासा

  • गोरखपुर के एक होटल में चलने वाले इस हुक्‍का बार में कफ सिरप का इस्तेमाल कर नशीले हुक्का के कश तैयार किए जाते थे। आरोपित अनिरुद्ध ओझा ने पुलिस से पूछताछ में 2 कफ सिरप का नाम भी बताया है। खांसी-जुखाम के दोनों सिरप शेड्यूल एच में शामिल है, जो दवाओं की दुकान पर पर्ची पर ही मिलने चाहिए।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरMon, 20 Jan 2025 10:23 AM
share Share
Follow Us on
कफ सिरप से हुक्के के कश को बनाते थे नशीला, किशोरी से गैंगरेप मामले की जांच में नया खुलासा

गोरखपुर के एक हुक्‍का बार में सहेलियों संग गई किशोरी को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आने के बाद से जांच जारी है। रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब पता चला है कि शाहपुर क्षेत्र में गीता वाटिका के पास स्थित होटल फ्लाई इन में चलने वाले इस हुक्‍का बार में कफ सिरप का इस्तेमाल कर नशीले हुक्का के कश तैयार किए जाते थे। आरोपित अनिरुद्ध ओझा ने पुलिस से पूछताछ में दो कफ सिरप का नाम भी बताया है। खांसी-जुखाम के दोनों सिरप शेड्यूल एच में शामिल है, जो दवाओं की दुकान पर पर्ची पर ही मिलने चाहिए, लेकिन आरोपितों को यह आसानी से कैसे मिल रहे थे, इसकी भी गहनता से जांच शुरू कर दी गई है।

उधर, फरार युवती के नाम से ही जारी दो सिम का इस्तेमाल अनिरुद्ध करता था, इसकी भी पुष्टि हो गई है। अनिरुद्ध किसी को फोन करता था तो ट्रूकॉलर पर लड़की का ही नाम लिखकर आता था।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस की अब तक की जांच में कई अहम तथ्य हाथ लगे हैं। अनिरुद्ध ओझा के पास से मिले मोबाइल नंबरों की जांच चल रही है। पुलिस इसमें युवतियों से संपर्क कर पूरी घटना की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। हुक्का बार संचालक अनिरुद्ध ओझा और होटल मालिक अनुराग सिंह के एकाउंट जांच से रुपये भेजे जाने की पुष्टि भी हो चुकी है। उसमें जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया है, वह युवती के नाम वाले सिम ही हैं। इसके जरिए जिन खातों में रुपये भेजे गए है, उसका ब्योरा जुटाया जा रहा है।

यह हुआ था

नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर गैंगरेप का मामला सामने आने पर पुलिस ने सोमवार को चार आरोपितों को जेल भेजा था। पुलिस ने हुक्का बार और होटल फ्लाई इन के संचालक अनिरुद्ध ओझा, उसके दोस्त निखिल गौड़, अनुराग सिंह, आदित्य मौर्या को गिरफ्तार किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें