Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news 13 feb acharya satyendra das jal samadhi in saryu kalpavasi returning from mahakumbh weather politics

UP Top News Today: महंत सत्येंद्र दास को सरयू तट पर दी गई जल समाधि, मार्च में मई जैसी गर्मी के आसार

  • राममंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास शास्त्री के पार्थिव शरीर को का अंतिम संस्कार गुरुवार को सरयू तट पर जल समाधि दे कर की गई। उधर, मौसम विज्ञानी इस बार पिछले तीन साल का रिकॉर्ड टूटने की संभावना जता रहे हैं। फरवरी के आखिरी हफ्ते या मार्च की शुरुआत में तापमान तेजी से बढ़ेगा।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: महंत सत्येंद्र दास को सरयू तट पर दी गई जल समाधि, मार्च में मई जैसी गर्मी के आसार

UP Top News Today 13 February 2025: अयोध्या में राममंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास शास्त्री की अंतिम यात्रा में हजारों रामभक्‍त उमड़ पड़े। उन्‍हें सरयू नदी में जल समाधि दी गई। इसके पहले उनका पार्थिव शरीर निर्मोही बाजार स्थित आश्रम में लाकर आमजन के दर्शनार्थ रखा गया था। सत्येंद्र दास (उम्र 87 वर्ष) का बुधवार सुबह करीब सात बजे पीजीआई में निधन हो गया। सत्येंद्र दास को दो फरवरी की शाम ब्रेन स्ट्रोक के बाद भर्ती कराया गया था।

उधर, मौसम विज्ञानियों का मानना है कि इस बार गर्मी ने जल्दी दस्तक दे दी है। पश्चिमी विक्षोभ आए लेकिन प्रभावी साबित नहीं हुए। सर्द हवाएं 20 फरवरी तक ही चलेंगी। इस बार पिछले तीन साल का रिकॉर्ड टूटने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार फरवरी के आखिरी हफ्ते या मार्च की शुरुआत में तापमान तेजी से बढ़ेगा।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

सत्येंद्र दास को दी गई जल समाधि

अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के दिवंगत मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास को बृहस्पतिवार की शाम जल समाधि दी गयी। आचार्य सत्येंद्र दास के पार्थिव शरीर को पालकी में रखकर उनके निवास स्थान से सरयू नदी के तट पर ले जाया गया, जहां तुलसीदास घाट पर उन्हें जल समाधि दी गयी। इससे पहले दोपहर बाद सत्येंद्र दास के पार्थिव शरीर को रथ पर रखकर नगर भ्रमण कराया गया। प्रदीप दास ने बताया था कि जल समाधि के तहत शव को नदी के बीच में प्रवाहित करने से पहले उसके साथ भारी पत्थर बांधे जाते हैं।

वाराणसी जा रहे फ्रांसीसी कपल बस छूटने से कानपुर में भटके, यूपी पुलिस ने ऐसे की मदद

यूपी में हर साल लाखों विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं। यहां की सभ्यता, खानपान, वेषभूषा को देख हैरान होते हैं। इसी कल्चर को देखने दो फांसीसी नागरिक भारत आए। कानपुर से वह वाराणसी जाने वाली बस में सवार हुए लेकिन गलती से रामादेवी चौहारे पर भटक गए। रात में दोनों को इधर-उधर घूमता देख जब दरोगाओं ने बातचीत की तो पता चला कि वह जिस बस में बैठे थे वह दोनों को रामादेवी में ही छोड़कर चली गई है। दरोगाओं ने दोनों अतिथियों को नाश्ता करवाने के बाद उन्हें वाराणसी की बस में बैठाकर रवाना किया।

यूट्यूबर की शादी में घुस गया तेंदुआ, मची चीख-पुकार, दरोगा को पंजा मारा; 3 घायल

लखनऊ में बुधवार की रात एक यूट्यूबर की शादी समारोह में तेंदुआ घुस गया। यह शादी अवध चौराहे से दुबग्गा की ओर जाने वाले हरदोई बाईपास पर बुद्धेश्वर स्थित एमएम मैरिज लॉन में हो रही थी। शादी समारोह के दौरान पहली मंजिल पर तेंदुआ दिखने से भगदड़ मच गई। दूल्‍हा-दुल्‍हन और मेहमान जान बचाकर भागे। सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची, तो तेंदुए ने हमला कर दिया।

देवरिया का दूल्‍हा, MP की दुल्‍हन; राष्‍ट्रपति भवन में एक-दूजे के हुए पूनम-अवनीश

शादियों के सीजन में एक शादी बेहद खास हो गई है। अपने वेन्‍यू (स्‍थल) की वजह से इस शादी की चर्चा देश भर में हो रही है। हो भी क्‍यों न? हम घर, होटल, मैरिज और बैंक्वेट हॉल में तो शादियां होते देखते ही रहते हैं लेकिन पहली बार राष्‍ट्रपति भवन में शादी की खबरें जिसने भी सुनीं उसकी इस शादी के बारे में ज्‍यादा से ज्‍यादा जानने की जिज्ञासा हो गई।

कुशीनगर में ट्रक से टकराया ऑटो, 3 लोगों की दर्दनाक मौत; 5 घायल

कुशीनगर में सुबह-सुबह हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि पांच लोग घायल हैं। यहां सवारियों से भरा एक ऑटो पीछे से जाकर ट्रक से टकरा गया। इससे ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया और उसमें बैठे 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में पांच लोग बुरी तरह घाायल हो गए जिन्‍हें सीएचसी मोतीचक ले जाया गया।

सुबह-सुबह आश्रम पहुंची पुलिस, पहचान बदलकर रह रहा हत्‍यारोपी बाबा गिरफ्तार

सीतापुर में एक हत्‍यारोपी पहचान बदलकर बाबा बन गया था। वह पिछले कई सालों से एक आश्रम में रह रहा था। गुरुवार की सुबह-सुबह आश्रम पहुंची पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया। बाबा के खिलाफ अदालत से गैर जमानती वारंट था। करीब 24 साल पहले हुई एक युवक की हत्‍या में निचली अदालत से राहत मिलने के बाद से ही आरोपी संजय उर्फ मौनी बाबा गायब हो गया था और अपनी पहचान बदलकर आश्रम में रह रहा था।

मदरसे में नाबालिग से रेप की कोशिश, 3 दिन चली पंचायत; केस होते ही मौलवी फरार

आजमगढ़ के एक गांव के मदरसे में एक मौलवी ने नाबालिग छात्रा के साथ रेप की कोशिश की। छात्रा ने अपनी मां से शिकायत की। यह बात आसपास के लोगों को पता चली तो सब गुस्‍से में आ गए। उधर, मामले को रफा-दफा करने की कोशिश में लगे आरोपी मौलवी के पक्ष के लोग 3 दिन तक पंचायत कर सुलझ-समझौते की कोशिश करते रहे लेकिन बात नहीं बनी।

'वो इस्‍लाम में जाती तो…', ममता कुलकर्णी विवाद पर बोलीं लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी

दुनिया भर में महाकुंभ 2025 की धूम के बीच पिछले दिनों बॉलीवुड अभ‍िनेत्री ममता कुलकर्णी अचानक तब सुर्खियों में आ गई थीं जब उन्‍हें किन्‍नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया। हालांकि विवाद के बाद सोमवार को ममता कुलकर्णी ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था।

शाहजहांपुर में बड़ा हादसा: ट्रक ने सामने से मैजिक को मारी टक्कर; 4 की मौत

शाहजहांपुर जिले के कलान थाना क्षेत्र में बुधवार रात भीषण हादसा हो गया। हरियाणा मजदूरी करने सीतापुर, लखीमपुर और हरदोई के 20 लोग मैजिक वाहन में सवार होकर जा रहे थे। कलान के बिचौला और मदनपुर के बीच में सामने से आ रहे ट्रक ने मैजिक वाहन को सामने से टक्कर मार दी।

किसान से रुपए लेते ही हैरान रह गया लेखपाल, सामने आ गई विजिलेंस टीम और फिर...

बस्‍ती में एक लेखपाल को विजिलेंस टीम ने घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। लेखपाल ने जैसे ही किसान के हाथों से रुपए लिए वैसे ही आसपास छिपे विजिलेंस के अधिकारी-कर्मचारी सामने आ गए। इस तरह रंगे हाथों पकड़े जाने पर लेखपाल हैरान रह गया लेकिन वह जब तक कुछ कर पाता विजिलेंस टीम ने उसे दबोच कर गाड़ी में बैठा लिया।

विदेश भेजने के नाम पर पहुंचा दिया जेल, मस्‍कट गए युवक के पिता ने लगाई गुहार

विदेश भेजने के नाम पर एक युवक को फंसाने का मामला सामने आया है। विदेश पहुंचने पर युवक को प्रतिबंधित दवाओं के पैकेट के साथ पकड़ लिया गया। उस पर केस दर्ज करने के साथ ही मस्कट जेल में कैद कर दिया गया। पीड़ित युवक के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस अफसरों से की।

डेयरी मालिक को एनकाउंटर का डर दिखाकर ऐंठ लिए डेढ़ लाख, पुलिस बनकर आए 6 लोग

जालसाजी और लोगों को ठगने के तरह-तरह के मामले सामने आ रहे हैं। कहीं कोई डिजिटल अरेस्‍ट हो जा रहा है तो किसी के खाते से ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर हो जा रहे हैं। आजमगढ में एक डेयरी मालिक को एनकाउंटर का डर दिखाकर डेढ लाख रुपए ऐंठ लिए जाने का मामला सामने आया है।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ

अगला लेखऐप पर पढ़ें