Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Lucknow 10 Vehicles Crashed together due to dense fog 3 dead Flights canceled trains Delayed

कोहरे में एक के बाद एक भिड़ीं 10 गाड़ियां, 3 की मौत, नौचंदी-वंदे भारत लेट, फ्लाइट कैंसिल

  • यूपी में भीषण कोहरे का कहर जारी है। जहां एक ओर सर्द हवाओं से गलन भरी सर्दी सता रही है वहीं हाईवे पर घने कोहरे के कारण हो रहे सड़क हादसे नहीं थम रहे हैं। लखनऊ में कोहरे के कारण एक के बाद एक करके 10 गाड़ियां आपस में टकरा गईं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 19 Jan 2025 10:58 AM
share Share
Follow Us on
कोहरे में एक के बाद एक भिड़ीं 10 गाड़ियां, 3 की मौत, नौचंदी-वंदे भारत लेट, फ्लाइट कैंसिल

यूपी में भीषण कोहरे का कहर जारी है। जहां एक ओर सर्द हवाओं से गलन भरी सर्दी सता रही है वहीं हाईवे पर घने कोहरे के कारण हो रहे सड़क हादसे नहीं थम रहे हैं। लखनऊ में कोहरे के कारण एक के बाद एक करके 10 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 34 लोग घायल हो गए। इनमें दो विदेशी भी बताए जा रहे हैं।

कई ट्रेन लेट

कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। शनिवार को नौचंदी एक्सप्रेस (14241) साढ़े सात घंटे देरी से लखनऊ पहुंची। इसके अलावा अयोध्या से आनंद विहार जाने वाली वंदे भारत (22425) दो घंटे लेट रही। वहीं अवध असम एक्सप्रेस (15910) सवा तीन घंटे, सहरसा गरीब रथ (12204) सवा दो घंटे, फरक्का एक्सप्रेस (15743) डेढ़ घंटे लेट रही। गोमती एक्सप्रेस (12420) डेढ़ घंटे, अमरनाथ एक्सप्रेस (15654) साढ़े चार घंटे, आनंद विहार टर्मिनल-मऊ एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट रही। वहीं दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (20504) 15 मिनट देरी से लखनऊ पहुंची।

ये भी पढ़ें:यूपी के इस दूल्‍हे ने पेश की मिसाल, दहेज के 10 लाख लौटाए; एक रुपया लेकर की शादी

प्लेटफार्म बदला तो रेलवे ट्रैक पर कूद पड़े यात्री

यात्रीगण, कृपया दें। लखनऊ से प्रयागराज संगम जाने वाली ट्रेन का प्लेटफार्म बदल गया है। यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर आठ के बजाय तीन से जाएगी। यह मैसेज प्रसारित होते ही काफी संख्या में यात्री रेलवे ट्रैक पर कूद पड़े और जान जोखिम में डालकर प्लेटफार्म नंबर तीन पर जाते दिखे। इस संबंध में विवेक शर्मा ने रेल मंत्रालय, उत्तर रेलवे और डीआरएम लखनऊ को एक्स पर टैग करते हुए वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में काफी संख्या में यात्री रेल लाइन के जरिये जाते दिख रहे हैं।

दो फ्लाइट निरस्त

खराब मौसम की वजह से शनिवार को वाराणसी-लखनऊ के बीच दो फ्लाइटें निरस्त कर दी गई। वहीं तीन लेटलतीफी का शिकार हुई। वाराणसी से लखनऊ आने वाली फ्लाइट 6ई-7741 और 6ई-7739 को निरस्त कर दिया गया। बेंगलुरु से लखनऊ, लखनऊ- अबुधाबी की फ्लाइट विलंब से आई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें