Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up government also eyes the union budget hopes general budget

यूपी सरकार की भी निगाहें केंद्रीय बजट पर, 3.90 लाख करोड़ मिलने की आस

  • देश के आम बजट में मिलने वाली हिस्सेदारी के बाद यूपी सरकार अपने बजट को अंतिम रूप देगी। वित्तीय जानकार अनुमान लगा रहे हैं कि इस बार के आम बजट में मध्यम वर्ग पर अधिक फोकस रह सकता है। बजट में देश की अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे ले जाने के लिए कई इंतजाम नजर आ सकते हैं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, विशेष संवाददाता, लखनऊSat, 1 Feb 2025 06:46 AM
share Share
Follow Us on
यूपी सरकार की भी निगाहें केंद्रीय बजट पर, 3.90 लाख करोड़ मिलने की आस

UP's hope from General Budget 2025-26: एक फरवरी को पेश होने वाले भारत सरकार के आम बजट 2025-26 से यूपी की जनता ने ढेरों उम्मीदें लगाईं हैं। लोग केंद्र सरकार के इस बजट से आयकर में कुछ राहत और अन्य करों का बोझ कम होने की उम्मीदें संजोए हुए हैं। वहीं प्रदेश सरकार की निगाहें केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी और केंद्रीय और केंद्र सहायतित योजनाओं से राज्य के हिस्से में आने वाले बजट पर हैं। एक अनुमान के मुताबिक केंद्रीय करों में हिस्सेदारी, केंद्रीय योजनाएं, केंद्र सहायतित योजनाएं और विशेष सहायता मद से यूपी के हिस्से में करीब 3.90 लाख करोड़ रुपये आ सकते हैं।

देश के आम बजट में मिलने वाली हिस्सेदारी के बाद यूपी सरकार अपने बजट को अंतिम रूप देगी। वित्तीय जानकार अनुमान लगा रहे हैं कि इस बार का आम बजट मध्यम वर्ग पर अधिक फोकस रह सकता है। बजट में देश की अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे ले जाने के लिए कई इंतजाम नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:क्या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जंक फूड पर लगाएंगी ज्यादा टैक्स

केंद्रीय बजट के बाद फाइनल होगा यूपी का बजट आकार

वित्त विभाग फरवरी के दूसरे सप्ताह में यूपी का बजट पेश किए जाने के अनुमान के साथ बजट की तैयारी में जुटा है। विभागों से आए प्रस्तावों पर चर्चाओं का दौर चल रहा है, लेकिन इन सारी तैयारियों के बावजूद निगाहें पूरी तरह केंद्र सरकार के बजट पर लगी हैं। केंद्र सरकार से केंद्रीय करों व शुल्कों से मिलने वाली राज्य की हिस्सेदारी में इस बार जितनी वृद्धि होगी यूपी का बजट भी उसी के मुताबिक बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें:3000 रीडरों के EPF के रुपए लेकर फरार हुई बिजली एजेंसी ब्‍लैक लिस्‍ट,गारंटी जब्‍त

यूपी को करीब 30 हजार करोड़ ज्यादा मिलने की उम्मीद

वित्तीय जानकारों के मुताबिक, एक फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट से यूपी को सभी मदों में मिलाकर 3.90 लाख करोड़ रुपये से अधिक धनराशि मिल सकती है। केंद्रीय करों व शुल्कों तथा योजनाओं में मिलने वाली हिस्सेदारी की धनराशि पिछले वर्ष के मुकाबले 30 से 35 हजार करोड़ अधिक हो सकती है। केंद्रीय योजनाओं और केंद्र सहयतित योजनाओं और अन्य मदों में भी यूपी को मिलने वाली धनराशि में इजाफा होने की उम्मीद है।

यूपी को आवंटित हैं 3.63 लाख करोड़

चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र सरकार ने पूर्ण बजट जुलाई में पेश किया था। जिसमें यूपी को 3.63 लाख करोड़ रुपये विभिन्न मदों में आवंटित हुए। केंद्रीय करों व शुल्कों में राज्य की हिस्सेदारी के मद में यूपी को 2.23 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए। केंद्र सहायतित योजनाओं के मद में 96 हजार करोड़, केंद्रीय योजनाओं से 11500 करोड़ रुपये, विकसित भारत योजना में 14000 करोड़ तथा यूपी को विशेष सहायता के मद में 17939 करोड़ रुपये आवंटित हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें