Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़throats of teenagers were slit repeatedly after tying their hands and legs reason behind cruelty became an inexplicable

हाथ-पैर बांधकर बार-बार रेता गया गला, दो किशोरों से बेरहमी की वजह बनी अबूझ पहेली

  • जिस जघन्य तरीके से दोनों किशोरों का कत्ल किया गया है इससे इतना तो तय है कि मारने वाले उन बच्चों से नफरत करते थे लेकिन इतनी नफरत किस वजह से थी यही रहस्य सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। हाथ-पैर बांधने के बाद किसी धारदार हथियार से उनके गले को बार-बार रेता गया। गले में गहरा और चौड़ा घाव था।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरMon, 27 Jan 2025 06:21 AM
share Share
Follow Us on
हाथ-पैर बांधकर बार-बार रेता गया गला, दो किशोरों से बेरहमी की वजह बनी अबूझ पहेली

Gorakhpur Crime News: दो दलित किशोरों की बेरहमी से हुई हत्या अब तक अबूझ पहेली बनी हुई है। जिस जघन्य तरीके से उनका कत्ल किया गया है इससे इरादा साफ है कि मारने वाले उन बच्चों से नफरत करते थे पर वह नफरत किस वजह से थी यही रहस्य समझना पुलिस के लिए चुनौती बनी है। हाथ-पैर बांधने के बाद किसी धारदार हथियार से उनके गले को बार-बार रेता गया है जिससे गले में गहरा और चौड़ा घाव बन गया है। कत्ल का यह तरीका और गले का घाव बता रहा है कि सिर पकड़कर पीछे खड़े व्यक्ति ने गला रेता है।

पुलिस को अभी तक की जांच में कोई इलेक्ट्रानिक्स साक्ष्य भी नहीं मिल पाया है। जब किशोर गांव से बाहर जा रहे थे तब उनकी मां से मुलाकात हुई थी ऐसा मां ने बताया है। उसने बताया था कि वह खराब मोबाइल बनवाने गई थी लौटते समय दोनों बच्चे मिले थे। अभिषेक उनके पास आया भी था और पूछा था मां मोबाइल बन गया है। मां ने हां में जवाब दिया उसके बाद दोनों आगे बढ़ गए और मां घर की तरफ चल दीं।

गुरुवार की देर शाम को हुई थी हत्या

पीएम रिपोर्ट से पता चला है शव मिलने से एक दिन पहले यानी गुरुवार की शाम को ही हत्या हुई है। वहीं हैवानियत की पुष्टि पीएम रिपोर्ट में नहीं हुई पर जांच के लिए स्वैब प्रिजर्व किया गया है। ऐसे में यह तय है कि उनके साथ जो भी हुआ है वह मौका-ए वारदात पर ही हुआ है।

तंत्र-मंत्र के एंगल में दम नहीं

गला रेत कर हत्या की घटनाओं में तंत्र-मंत्र का एंगल भी सामने आता है लेकिन उसके लिए कुछ न कुछ ऐसा सामान मिल जाता है जिससे तंत्र-मंत्र की बात कही जाती है। कुछ भी न हो तब भी काले कपड़ा या धागा का ही प्रयोग होता है लेकिन इसमें कुछ भी नहीं मिला है।

संदिग्ध युवकों और परिवारों की सूची बना रही पुलिस

हत्या जहां हुई है और जिस तरह से हुई है कातिल ने अभी तक कोई सुराग नहीं छोड़े हैं लिहाजा पुलिस ने उस इलाके के गांव को स्कैन करना शुरू कर दिया है। पीड़ित के भक्सा गांव के अलावा अन्य गांव के ऐसे युवकों की सूची बनाई जा रही है जिनकी गतिविधियां ठीक नहीं है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कौन से युवक 40 घंटे से घर से गायब रहे। यही नहीं ऐसे परिवारों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है जो लापता हों। घटना को हॉरर किलिंग की थ्योरी से भी जोड़कर पुलिस जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें