Indira Gateway Demolished for New Construction in Memory of Freedom Fighters स्वतंत्रता सेनानियों की याद में बना इंद्रा द्वार का होगा नवीन निर्माण, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsIndira Gateway Demolished for New Construction in Memory of Freedom Fighters

स्वतंत्रता सेनानियों की याद में बना इंद्रा द्वार का होगा नवीन निर्माण

Shamli News - स्वतन्त्रता सेनानियों की स्मृति में बनाये गये इंदिरा प्रवेश द्वार को नगर पंचायत ने गिरा दिया। नया भव्य प्रवेश द्वार लाखों की लागत से बनेगा। 1984 में स्थापित इस द्वार पर स्वतंत्रता सेनानियों के नाम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 14 May 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
स्वतंत्रता सेनानियों की याद में बना इंद्रा द्वार का होगा नवीन निर्माण

स्वतन्त्रता सेनानियों की स्मृति में राष्टीय एकता संगठन द्वारा 41 वर्ष पूर्व बनाये गये इंदिरा प्रवेश द्वार को नगर पंचायत द्वार को नगर पंचायत ने जेसीबी से गिरा दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर मलिक ने बताया विगत बोर्ड बैठक में भव्य प्रवेश द्वार बनाये जाने का प्रस्ताव हुआ था जिसके तहत लाखो की लागत से बनेगा इंदिरा प्रवेश द्वार का नवीन निर्माण किया जायेगा। कस्बे के दिल्ली सहारनपुर हाइवे निकट स्थित प्राचीन जाहरवीर गोगा म्हाडी के सामने स्वतंत्रता सैनानियों की याद में इंदिरा द्वार के नाम से राष्ट्रीय एकता संगठन के युवाओं नेता जुम्मा भटनागर, पुरण सैनी, बृजभूषण उपाध्याय, आदि कार्यकर्ताओं द्वारा सन 1984 में निर्माण कराया गया था।

इस द्वार पर स्वतंत्रता सेनानियों के नाम का पत्थर भी लगा है जिसमें उनके नाम के साथ उनकी सजा और जुर्मानें को भी दर्शाया गया है। देश की आजादी की लड़ाई में कस्बे के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का मुख्य योगदान रहा है। वर्ष 1942 का भारत छोड़ो आंदोलन महात्मा गांधी के आह्वान पर पूरे भारत में जोरों पर था, जिससे जलालाबाद कस्बा भी अछूता नहीं रहा । इन युवाओं ने इस गेट का निर्माण कर कस्बे की जनता की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि दी गई थी। बुधवार को 41 वर्ष पुराने इस प्रवेश द्वार को नगर पंचायत द्वारा जेसीबी से गिराया तो उन युवाओं में से एक वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण उपाध्याय मौके पर मौजूद थे । बरबस ही अपने द्वारा एक एक पैसा चन्दा इकट्ठा कर बनाये गये स्मृति द्वार को गिरता देख उनकी आंखे नम हो गई । हालांकि, उन्होंने कहा कि अच्छा है और अधिक सुन्दर प्रवेश द्वार बने परन्तु उस वक्त का लगाया गया शिलापट जो द्वार को गिराते वक्त क्षतिग्रस्त हुआ। वहीं, नाम अंकित कर उसे नये रूप में लगाया जाना चाहिये। इन्द्र द्वार को गिराये जाने पर चेयरमैन जहीर मलिक ने बताया कि नगर पंचायत बोर्ड द्वारा उक्त द्वार को भव्य रूप में बनाये जाने का प्रस्ताव किया गया है जिस पर शीघ्र कार्य शुरू होना है । शिलापटट पर जो भी उस समय का अंकित है उसका नया बोर्ड बनवाकर लगवाया जायेगा। नाम भी इन्द्र प्रवेश द्वार ही रखा जायेगा। उसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।