Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़shameful act in post mortem house jewelery was stolen from the dead body of a girl student case filed against 3

पोस्‍टमार्टम हाउस में शर्मनाक कांड: छात्रा के शव से असली चुराकर रख दिए नकली गहने, 3 पर केस

  • पिछले दिनों छात्रा का शव हॉस्‍टल के कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला था। छात्रा के पिता ने हत्‍या की आशंका जताई। उनका कहना है कि रात में बेटी से अच्‍छे ढंग से बातचीत हुई थी। उसके आत्‍महत्‍या करने का कोई सवाल नहीं उठता। पिता के आरोपों के आधार पर पुलिस ने हॉस्‍टल संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया था।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, वाराणसीSat, 22 Feb 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on
पोस्‍टमार्टम हाउस में शर्मनाक कांड: छात्रा के शव से असली चुराकर रख दिए नकली गहने, 3 पर केस

वाराणसी के पोस्‍टमार्टम हाउस में एक शर्मनाक कांड सामने आया है। नीट परीक्षा की तैयारी करने वाली एक छात्रा की मौत के बाद उसका शव पोस्‍टमार्टम के लिए पहुंचा था। आरोप है कि शव से असली गहने चोरी कर वहां नकली गहने रख दिए गए। इस मामले में पुलिस ने तीन कमचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि छात्रा की मौत के मामले में परिवारवालों के आरोप पर वाराणसी के हॉस्‍टल के संचालक के खिलाफ केस दर्ज है।

बता दें कि बिहार के सासाराम के तकिया गुमटी क्षेत्र की रहने वाली स्‍नेहा सिंह (उम्र 17 वर्ष) वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र के जवाहर नगर एक्‍सटेंशन के रामेश्वरम हॉस्‍टल में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी करती थी। पिछले दिनों कमरे में फंदे से लटकता हुआ उसका शव मिला था। इस मामले में छात्रा के पिता ने हत्‍या की आशंका जताई थी। उनका कहना है कि रात में बेटी से अच्‍छे ढंग से बातचीत हुई थी। सब ठीक था। उसके आत्‍महत्‍या करने का कोई सवाल नहीं उठता। पिता के आरोपों के आधार पर पुलिस ने हॉस्‍टल संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया था।

ये भी पढ़ें:संभल में हिंसा के पीछे सुनियोजित साजिश, 'सांसद संभल' व्हाट्सएप ग्रुप से खुलासा

मामले की जांच चल रही है। उधर, छात्रा की मौत मे मामले में हॉस्टल संचालक का कहना था कि छात्रा की मां ने भोर में 5 बजे उसे फोन किया था। उन्‍होंने कहा कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है। उसके कमरे में जाकर उसे देख लें। इस पर सुबह 6.30 बजे वह छात्रा के कमरे पर गया था। दरवाजा पीटते ही सिटकनी खुल गई। अंदर छात्रा का शव फंदे पर लटका हुआ था। संचालक का कहना है कि इसके तुरंत बाद उसने दुर्गाकुंड पुलिस चौकी पर सूचना दी थी। छात्रा की मौत की सूचना पर उसकी मां और पिता वाराणसी पहुंचे थे। पोस्टमार्टम के बाद छात्रा के शव का हरिश्चंद्र घाट पर अंतिम संस्कार किया गया था।

ये भी पढ़ें:दवा की कमी पर जिम्‍मेदार तुरंत होंगे बर्खास्‍त, डिप्‍टी CM का सपा को चैलेंज

अब इसमें पोस्‍टमार्टम के दौरान छात्रा के असली गहने गायब होने का मामला सामने आया है। इसका पता तब चला जब छात्रा के पिता सुनील कुमार ने बेटी के आभूषणों की मांग की। पुलिस ने शुरुआती जांच-पड़ताल के बाद पोस्‍टमार्टम हाउस के तीन कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि उन्‍होंने छात्रा की चेन और टॉप्‍स चोरी कर नकली गहने रख दिए। पुलिस छात्रा की मौत के साथ ही पोस्‍टमार्टम हाउस से गहने चोरी होने के मामले की भी जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें