Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़those responsible for shortage of medicines in hospitals immediately dismissed deputy cm brajesh pathak challenges sp

अस्‍पतालों में दवा की कमी पर जिम्‍मेदारों को तुरंत करेंगे बर्खास्‍त, डिप्‍टी CM ने सपा को दिया चैलेंज

  • डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दावा किया कि मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं हैं। कुत्ता, बंदर और सांप काटने में लगने वाले विभिन्न प्रकार के टीके भी उपलब्ध हैं। उन्होंने सपा को चुनौती दी है कि यदि किसी अस्पताल में दवाओं की कमी साबित हुई तो वे जिम्मेदार लोगों को तुरंत बर्खास्त कर देंगे।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, विशेष संवाददाता, लखनऊSat, 22 Feb 2025 12:17 PM
share Share
Follow Us on
अस्‍पतालों में दवा की कमी पर जिम्‍मेदारों को तुरंत करेंगे बर्खास्‍त, डिप्‍टी CM ने सपा को दिया चैलेंज

Deputy CM Brajesh Pathak News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि प्रदेश के सभी अस्पतालों को अपग्रेड कर, अत्याधुनिक मशीनों को लगाया गया है। मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं हैं। कुत्ता, बंदर और सांप काटने में लगने वाले विभिन्न प्रकार के टीके भी उपलब्ध हैं। उन्होंने विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के सदस्यों को चुनौती दी है कि अगर किसी भी अस्पताल में दवाओं की कमी साबित हुई तो वह जिम्मेदार लोगों को तुरंत बर्खास्त कर देंगे।

शुक्रवार को विधानसभा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नियम-56 के तहत सपा सदस्यों द्वारा उठाए गए सवालों पर ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। ग्रामीण स्तर पर उच्च कोटि की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पांच हजार नए सब सेंटर खोले जाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी गई है। 65 मेडिकल कॉलेज पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं। 18 नए मेडिकल कॉलेज भी खोले गए हैं। इन मेडिकल कॉलेजों के साथ ही 27 नए पैरा मेडिकल कॉलेज भी बनाए गए हैं। हर दिन अस्पतालों में दो लाख से अधिक मरीज आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:UP Weather: यूपी में आ रहा है एक नया पश्चिमी विक्षोभ, गरजेंगे बादल; होगी बारिश

छिड़ गया बढ़ती आबादी का मुद्दा, डिप्टी सीएम ने बताया उपाय

बृजेश पाठक ने इन्हीं आरोप प्रत्यारोप के बीच विधायक कमाल अख्तर, मोहम्मद फहीम इरफान व नफीस अहमद की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि खुदा की नियामत बंद करिए। परिवार नियोजन के जो संसाधन हैं, उनको अपने समाज में जन-जन तक पहुंचाइए। जब तक जनसंख्या बढ़ाते रहोगे, हमेशा दिक्कत आती रहेगी। इस पर फहीम इरफान ने कहा कि इल्जाम लगाने से पहले देख लें कि सरकारी आंकड़े के हिसाब से किनकी जनसंख्या सबसे ज्यादा बढ़ रही है। कमाल अख्तर ने कहा कि देश की 140 करोड़ में अल्पसंख्यक कम हैं, बहुसंख्यक बहुत अधिक हैं। तो यह समझना चाहिए कि जनसंख्या तो आप ही की ज्यादा होगी, हमारी थोड़ी न होगी। इस पर बृजेश पाठक ने कहा कि हमने जनसंख्या का विषय नहीं उठाया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले लोग सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने से घबराते थे।

ये भी पढ़ें:स्कूल में रैगिंग की शिकायत करने पर जूनियर को फावड़े से मारा, हालत गंभीर

ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस समय 108 जनपदीय चिकित्सालय, 259 विशिष्ट चिकित्सालय, 972 सीएचसी, 3735 पीएचसी, 25774 स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं 22681 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सीएचसी पर पहली बार ई रूपी वाउचर के माध्यम से अल्ट्रासाउंड की सुविधा प्रारंभ की गई है। अब तक 18 लाख महिलाओं को लाभ मिल चुका है। सभी 75 जनपदों में डायलिसिस की सुविधा और 72 जनपदों में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध है। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सिद्धार्थनगर मेडिकल कालेज के प्रचार्य पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया तो नफीस अहमद ने गोपालपुर विधानसभा में सरकारी अस्पताल में लकवे का इलाज न होने का सवाल उठाया। कमाल अख्तर ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का सवाल उठाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें