Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़school manager cheated the teacher in the name of permanent job case against 4

शिक्षिका को पक्‍की नौकरी के नाम पर स्‍कूल मैनेजर ने दिया धोखा, 4 के खिलाफ केस

  • धोखाधड़ी में स्कूल के प्रबंधक के बेटे और अन्य 2 लोगों ने भी उसका साथ दिया। शिक्षिका का आरोप है कि पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद उसने कोर्ट में गुहार लगाई। उसकी शिकायत पर कोर्ट ने निर्देश दिया जिसके आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, मैनपुरीMon, 24 Feb 2025 12:49 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षिका को पक्‍की नौकरी के नाम पर स्‍कूल मैनेजर ने दिया धोखा, 4 के खिलाफ केस

यूपी के मैनपुरी में एक अस्थायी शिक्षिका को पक्‍की स्थाई नौकरी देने के नाम पर स्कूल मैनेजर (प्रबंधक) बड़ा धोखा दे दिया। शिक्षिका को स्‍थाई नौकरी तो नहीं दी उल्‍टे उससे 18 लाख रुपये ठग लिए। इस धोखाधड़ी में स्कूल के प्रबंधक के बेटे और अन्य दो लोगों ने भी उसका साथ दिया। शिक्षिका का आरोप है कि पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद उसने कोर्ट में गुहार लगाई। उसकी शिकायत पर कोर्ट ने निर्देश दिया जिसके आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सामने आए तथ्‍यों के आधार पर जरूरत पड़ी तो आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी। उन्हें जेल भेजा जाएगा।

सीजेएम कोर्ट में तहरीर देकर सोनम पत्नी स्व. ललितमोहन यादव निवासी यादव मार्केट कोतवाली मैनपुरी ने शिकायत की कि वह अपनी दो बेटियों का भरण पोषण सच्चिदानंद जूनियर हाईस्कूल खानपुर सौरिख कन्नौज में अस्थायी शिक्षिका के पद पर काम करके कर रही है।

ये भी पढ़ें:तेंदुआ को बिल्‍ली समझ बच्‍चों ने टॉयलेट में कर दिया बंद, रात में फैली दहशत

विद्यालय के तत्कालीन प्रबंधक जयवीर सिंह पुत्र वंशलाल ने उसे विद्यालय में स्थायी शिक्षिका के पद पर नियुक्त करने के लिए 18 लाख रुपये ले लिए। इस दौरान जयवीर सिंह के साथ उसका पुत्र समीर, अतुल पुत्र संतोष निवासी धीरपुर मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद, दीपक पुत्र रामौतार निवासी बगिया थाना बेवर भी मौजूद थे। इसके बाद उसने 6 अगस्त 2021 को उसे फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया।

ये भी पढ़ें:दोस्तों की खातिर भड़का दूल्हा, दुल्हन के सामने लिया फैसला, बिगाड़ दिया माहौल

रुपये मांगने पर आरोपियों ने धमकाया

पीड़िता शिक्षिका को वेतन नहीं मिला। जब उसने नियुक्ति पत्र की जांच की तो वह फर्जी निकला। इन आरोपियों से रुपये मांगे गए तो ये आरोपी धमकी देने लगे। एसपी से शिकायत की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने उपरोक्त आरोपी दीपक, जयवीर, समीर व अतुल के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें