छात्रों पर हमला करने वाले सात पर नामजद एफआईआर
Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एसआरके छात्रावास के दो छात्रों पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। छात्रों ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 28 अप्रैल को परीक्षा...

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एसआरके छात्रावास के दो छात्रों पर जानलेवा हमले के मामले में कर्नलगंज पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कमल दुबे, श्रवण यादव, पंकज यादव, प्रदीप यादव, आदर्श विक्रम सिंह, दिव्यांशु शर्मा व अभय प्रताप समेत 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसआरके छात्रावास के अंतःवासी ओमशंकर राज, बृजदीप सिंह व अंशुल यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 28 अप्रैल को बैंक रोड चौराहे पर वाणिज्य विभाग के सामने दोपहर लगभग ढाई बजे पीड़ित परीक्षा देकर लौट रहे थे। आरोप है कि रास्ते में कमल दुबे, श्रवण यादव, पंकज यादव, प्रदीप यादव, आदर्श विक्रम सिंह, दिव्यांशु शर्मा, अभय प्रताप अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट में ओमशंकर राज और अंशुल यादव को रॉड से पिटाई कर हाथ तोड़ दिया गया। आरोप है कि 14 अप्रैल से लगातार धमकी दी जा रही थी। 18 अप्रैल को कर्नलगंज थाने में लिखित शिकायत भी की गई थी। इविवि से जुड़ी एक और घटना 22 अप्रैल को हुई थी। इसकी भी शिकायत कर्नलगंज थाने में की गई थी। लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि छात्रावास की छत पर जाकर नशीले पदार्थों का सेवन करते थे। विरोध करने पर मारपीट की गई। छात्रों ने इविवि के कुलानुशासक से भी शिकायत की थी। कर्नलगंज पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्जकर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।