Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़porter shot the contractor brothers in bareilly one died before treatment

बरेली में कुली ने ठेकेदार भाइयों को मारी गोली, इलाज से पहले एक की मौत

बरेली के सैटेलाइट बस अड्डे पर एक कुली ने पार्सल ठेकेदार भाइयों ताबड़तोड़ दो गोलियां चला दीं। इस घटना में एक भाई की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। स घटना से बस अड्डे पर हड़कंप मच गया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 11 Feb 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
बरेली में कुली ने ठेकेदार भाइयों को मारी गोली, इलाज से पहले एक की मौत

यूपी के बरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सैटेलाइट बस अड्डे पर एक कुली ने पार्सल ठेकेदार भाई अनुज और अतुल पर ताबड़तोड़ दो गोलियां चला दीं। इस घटना में अनुज की मौके पर मौत हो गई, जबकि अतुल गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, इस घटना से बस अड्डे पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

प्रत्यक्षकारियों के मुताबिक, कुली नौबत यादव ने अनुज के सीने और अतुल के कूल्हे पर गोली मारी। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अनुज और अतुल ने पार्सल ठेका लेने के बाद कुलियों का काम बंद करा दिया था और निजी कर्मचारियों से काम करवा रहे थे। इसी बात को लेकर कुलियों और ठेकेदारों के बीच विवाद चल रहा था। मृतक अनुज और घायल अतुल प्रतापगढ़ के थाना अंतु के गांव किशुनगंज खंडवा के रहने वाले थे।

चार दिन पहले भी हुआ था झगड़ा

जानकारी के अनुसार, चार-पांच दिन पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों का चालान किया था। लेकिन विवाद थमा नहीं और सोमवार को गोलीकांड में तब्दील हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हमलावर कुली की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें:IIT कानपुर में पीएचडी छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा - I Quit
ये भी पढ़ें:अमरोहा में मां ने दो बेटियों को मौत के घाट उतारा, फिर चाकू से खुद का भी गला रेता

संतकबीर नगर में हाफ एनकाउंटर

उधर, संतकबीरनगर जिले के बेलहर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह जब लोग नींद के आगोश में थे। तभी अचानक पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़ में चली गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज से इलाका दहल गया। भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर लोग दहशत में आ गए।

यह घटना बेलहर थाना क्षेत्र में दुर्गजोत-रुधौली मार्ग पर अमरडोभा के पास हुई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में घुटने पर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान दो लुटेरों को दबोच लिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें