Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Police did 5 half encounters in 12 hours arrested 6 criminals in Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 12 घंटे में 5 हाफ एनकाउंटर, 6 बदमाशों को पकड़ा

  • मुजफ्फरनगर में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पिछले 12 घंटे के भीतर चार थानों की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में से पांच बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरनगरSat, 22 Feb 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरनगर में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 12 घंटे में 5 हाफ एनकाउंटर, 6 बदमाशों को पकड़ा

यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पिछले 12 घंटे के भीतर चार थानों की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में से पांच बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने लूट, हत्या और अपहरण की घटनाओं को खुलासा किया है।

शुक्रवार रात बुढ़ाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बुढाना थाने के शाहडब्बर के रहने वाले खूनी मच्छर उर्फ छविन्द्र को गिरफ्तार किया। वह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसने गांव के अमित की गला रेतकर हत्या की थी। तितावी पुलिस ने जिओ कंपनी के मैनेजर विपिन का अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट की थी। पुलिस ने मैनेजर का अपहरण करने वाले दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा खालापार थाने की पुलिस ने मोबाइल लूट करने वाले बदमाश को गोली मारकर घायल करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। वहीं रतनपुरी पुलिस ने किसान पर फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।

ये भी पढ़ें:जंगल से निकलकर पंचायत भवन के टॉयलेट में घुसा शावक, 5 घंटे बाद किया गया रेस्क्यू
ये भी पढ़ें:दिव्यांग युवती ने शालिग्राम के साथ लिए सात फेरे, साधु-संत बने बाराती

मुठभेड़ में दस हजार का इनामी गिरफ्तार

उधर, बागपत के दोघट थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात दस हजार का इनामी बदमाश दोघट पुलिस व स्वाट टीम से मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी मां-बेटी को गोली मारने के मामले फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी से बाइक, तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है।

दोघट इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया कि 9 फरवरी को गाजियाबाद निस्तौली गांव निवासी गौरव पुत्र तेजवीर अपनी पत्नी नीतू, बेटी आधिरा व दो बच्चों के साथ अपनी ससुराल बिटावदा से गांव लौट रहा रहा था। जैसे वह दाहा बरनावा तिराहे पर पहुंचे तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी थी जिससे गोली लगने से नीतू और आधिरा घायल हो गए थे। गौरव ने घटना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें