Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Cub entered the toilet of Panchayat Bhawan was rescued after 5 hours

जंगल से निकलकर पंचायत भवन के टॉयलेट में घुसा शावक, बच्चों ने गेट बंद करके दी सूचना, 5 घंटे बाद किया गया रेस्क्यू

इटावा में एक शावक जंगल से निकलकर पंचायत भवन के टॉयलेट में घुस गया। स्कूल के बच्चे जब पंचायत भवन के परिसर में खेलने पहुंचे तो उन्होंने शावक को देखकर उसे वहीं बंद कर दिया। पांच घंटे बाद सफारी की टीम ने शावक को रेस्कयू कर लिया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, इटावाSat, 22 Feb 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
जंगल से निकलकर पंचायत भवन के टॉयलेट में घुसा शावक, बच्चों ने गेट बंद करके दी सूचना, 5 घंटे बाद किया गया रेस्क्यू

यूपी के इटावा में एक शावक जंगल से निकलकर प्राथमिक विद्यालय के बगल में स्थित पंचायत भवन के टॉयलेट में घुस गया। इंटरवल के समय स्कूल के बच्चे जब पंचायत भवन के परिसर में खेलने पहुंचे तो उन्होंने शावक को देखकर उसे वहीं बंद कर दिया। पांच घंटे बाद सफारी की टीम ने शावक को रेस्कयू कर लिया। वहीं, शावक को देख ग्रामीणों में दहशत मच गई थी।

ये मामला चकरनगर थाना के ग्राम ददरा का है। शनिवार को दोपहर 12 बजे इंटरवल के समय बच्चे खेलते हुए स्कूल के बगल में स्थित पंचायत भवन के परिसर में पहुंच गए।जहां टॉयलेट का गेट पहले से खुला होने की वजह से उसमें शावक कोने में बैठा हुआ था। बच्चों ने जैसे ही टॉयलेट का गेट खोला तो उसमें पहले से मौजूद शावक गुर्राने लगा, तभी बच्चों ने घबराकर गेट बंद करके गांव वालों को बुला लिया। ग्रामीणों की सूचना पर एसडीएम ब्रम्हानंद सिंह कठेरिया, सीओ रामबदन मौर्य, सेंचुरी विभाग से वार्डन कृष्णचंद्र शेखर सहित उनकी टीम पहुंच गई। शावक के रेस्कयू के लिए सफारी पार्क की टीम को बुलाया गया। शाम पांच बजे पहुंची सफारी की टीम ने कुछ ही देर समय में शावक को सुरक्षित पकड़ लिया।

लखनऊ में नाव से बाघ की तलाश तेज, जाल बिछाकर पकड़ने की तैयारी

उधर, लखनऊ के रहमान खेड़ा के जंगलों से निकले बाघ ने दो दिन बाद फिर से जंगल में वापसी की है। 20 फरवरी को बाघ के ताजे पगचिह्न जोन दो और जोन तीन में बेहता नाले के किनारे पाये गए हैं। बाघ की तलाश में वन विभाग ने बेहता नाला की तरफ निगरानी बढ़ा दी है। नाव से बाघ की तलाश में बेहता नाला की तरफ कॉम्बिंग भी का जा रही है। साथ ही बेहता नाला के किनारे जाल बिछाकर बाघ पकड़ने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें:इंस्टाग्राम पर वीडियो डालती थी दुल्हन,शादी से एक दिन पहले दूल्हे ने तोड़ा रिश्ता
ये भी पढ़ें:दिव्यांग युवती ने शालिग्राम के साथ लिए सात फेरे, साधु-संत बने बाराती

डीएफओ डॉ सितांशु पांडेय के मुताबिक बाघ को घेरने के लिए संस्थान के अंदर बेल वाले बाग की तरफ खाबड़ यानी जाल लगाया गया है। मौसम में बढ़ती गर्मी के चलते बाघ की गतिविधियां पानी वाले इलाके के आसपास ज्यादा पायी जा रही है। इसलिय बाघ को घेरने के लिए बेहता नाला की तरफ भी निगरानी बढ़ाई गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें