Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़groom broke the marriage because of making a reel on Instagram Bride alleges dowry

दिनभर इंस्टाग्राम पर वीडियो डालती थी दुल्हन, शादी से एक दिन पहले दूल्हे ने तोड़ा रिश्ता

शाहजहांपुर में एक युवती की शादी इंस्टाग्राम की वजह से टूट गई। दरअसल युवक का कहना है कि उसकी होने वाली दुल्हन दिनभर इंस्टाग्राम पर रील बनाकर डालती थी। सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने के कारण शादी से इनकार करना पड़ा। वहीं, युवती का कहना है कि वर पक्ष ने अतिरिक्त दहेज मांगा।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 20 Feb 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
दिनभर इंस्टाग्राम पर वीडियो डालती थी दुल्हन, शादी से एक दिन पहले दूल्हे ने तोड़ा रिश्ता

यूपी के शाहजहांपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती की शादी इंस्टाग्राम की वजह से टूट गई। दरअसल युवक का कहना है कि उसकी होने वाली दुल्हन दिनभर इंस्टाग्राम पर रील बनाकर डालती थी। सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने के कारण शादी से इनकार करना पड़ा। वहीं, युवती का कहना है कि शादी से ठीक पहले वर पक्ष ने दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार मांगी। मांग पूरी न होने पर शादी तोड़ दी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

ये मामला कांट थाना क्षेत्र का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक युवती ने वीडियो पोस्ट करते हुए बताया बीते 10 अगस्त उसकी सगाई और गोद भराई की रस्म उन्नाव जिले के एक मंदिर में हुई थी। इस दौरान वर पक्ष को 251000 हजार रुपये भी दिए गए थे। 16 फरवरी को शादी होनी थी। मैरिज लॉन, हलवाई समेत विवाह की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। लेकिन एक दिन पहले वर पक्ष ने फोन कर अतिरिक्त दहेज की मांग की। कहा कि दहेज में मारुति स्विफ्ट कार चाहिए। दहेज की मांग को इनकार करने पर उन्होंने बारात लाने से इनकार कर दिया।

युवती की मां ने बताया कि शादी के लिए वर पक्ष से बहुत विनती की गई। रिश्तेदारों से कहलवाया तो उन्होंने कहा कि खेत बेचकर दहेज दे दो। खेत बचने से मना करने पर सबने कानूनी कार्यवाही व बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। फिलहाल वधू पक्ष ने इसे लेकर थाने में तहरीर दी है। जिसे लेकर पुलिस ने पांच लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें:प्रेम प्रसंग के चलते दलित युवक की चाकू घोंपकर हत्या, खेत में खून से लथपथ मिला शव
ये भी पढ़ें:थाने के सामने ही भिड़ गईं सिपाही की बीवी और गर्लफ्रेंड, एक-दूसरे को जमकर पीटा

इंस्टाग्राम पर रील बनाने की वजह से टूटी शादी

उधर, वर पक्ष का कहना है कि युवती इंस्टाग्राम पर रील डालती थी। रिश्ता तय होने के बाद भी वह नहीं मानी। उसके वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स आते थे। जिसे लेकर कई बार मना किया गया लेकिन वह नहीं मानी। इसलिए शादी से इनकार कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें