Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Occupation from all sides no way to go inside, another temple found in kanpur worship will start soon

चौतरफा कब्जा, अंदर जाने का रास्ता नहीं, यूपी में मिला एक और शिव मंदिर, लगे शिव के जयकारे

  • संभल में मुस्लिम इलाकों में मंदिर मिलने के बाद पूरे प्रदेश में मंदिर को खोजने का सिलसिला शुरू हो गया है। अभी हाल ही में अलीगढ़ और बरेली में भी मंदिर को कब्जा मुक्त कराया गया। कानपुर की बात करें तो यहां भी दो मंदिर मिले हैं।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 21 Dec 2024 04:22 PM
share Share
Follow Us on
चौतरफा कब्जा, अंदर जाने का रास्ता नहीं, यूपी में मिला एक और शिव मंदिर, लगे शिव के जयकारे

संभल में मुस्लिम इलाकों में मंदिर मिलने के बाद पूरे प्रदेश में मंदिर को खोजने का सिलसिला शुरू हो गया है। अभी हाल ही में अलीगढ़ और बरेली में भी मंदिर को कब्जा मुक्त कराया गया। कानपुर में भी हिंदू संगठनों ने मंदिर खोजना शुरू किया तो एक के बाद तीन मंदिरों पर अवैध कब्जा मिला, जिसे मुक्त कराया गया। यहां सनातन मठ-मंदिर रक्षा समिति ने पेंचबाग और दलेलपुरवा में मंदिर को खोजा। शुक्रवार को कंघी मोहाल (जुगियाना) में शिव मंदिर मिला तो शिव के जयकारे लगने शुरू हो गए।

शिव मंदिर जिस हालत में मिला उसे देखकर हर कोई हैरान था। महादेव के इस मंदिर में चौतरफा कब्जा था। हालत यह थी कि अंदर जाने का रास्ता तक नहीं था। समिति के जिलाध्यक्ष उमेश तिवारी ने रास्ता बनवाया। कानपुर में जो मंदिर मिले हैं उनमें एक शिव मंदिर, दो हनुमान मंदिर बताए जा रहे हैं। हिंदू संगठनों ने कानपुर में अभी 100 से ज्यादा मंदिर होने की बात कही है। सफाई के बाद बोर्ड टांग कर पूजा-अर्चना शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़ें:यूपी में 100 साल पुराना मंदिर हुआ कब्जा मुक्त, इस्लामिक झंडा उतारकर फहराया भगवा

प्रदेश अध्यक्ष अजय द्विवेदी के मुताबिक घनी आबादी में अभी भी सौ से अधिक मंदिर इसी तरह कब्जे में हैं। इन्हें भी मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी करेंगे। अब तक खोजे जा चुके मंदिरों में जल्द पूजा शुरू हो जाएगी। पेंचबाग और दलेलपुरवा इलाके में अब तक कब्जा मुक्त कराए जा चुके मंदिरों में रंगरोगन के बाद शुक्रवार को सफाई अभियान चलाया गया। इसके बाद सनातन मठ-मंदिर रक्षा समिति के बोर्ड लगवाए गए। बोर्ड टांगने पुलिस भी मौके पर पहुंची। समिति के सदस्यों से कहा कि डीएम से बात करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:36 घंटे के अंदर मिला एक और शिव मंदिर, कई सालों से था बंद, हिंदू संगठनों का दावा

इस सप्ताह होगा हनुमान चालीसा का पाठ

अजय द्विवेदी ने बताया कि अभी तक दलेलपुरवा और पेंचबाग क्षेत्र में चार मंदिर कब्जों से मुक्त करा लिए गए हैं। यहां पर शुक्रवार को साफ-सफाई भी हो गई। इन मंदिरों में अब हर सप्ताह हनुमान चालीसा का पाठ नियमित रूप से कराया जाएगा।

हिंदू संगठनों ने पुलिस कमिश्नर और डीएम को लिखा था पत्र

कानपुर में हिंदू संगठनों ने मुस्लिम इलाकों में मंदिर पर कब्जा होने की शिकायत को लेकर पुलिस कमिश्नर और डीएम को पत्र लिखा था। इसके बाद अफसरों ने पुलिस से जांच कराने का आदेश दिया। पुलिस जांच में मंदिर पर कब्जा होने की बात सही मिली। फोर्स के साथ पहुंची पुलिस ने मंदिर के ऊपर से अवैध रूप से हुए कब्जों को तुरंत हटवाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें