Nurse Rubina Begum Files Corruption Case Against Former CMO and NHM Accountant in Meerut फालोअप: पूर्व सीएमओ व लेखाकार के मामले में सुनवाई 23 मई को, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsNurse Rubina Begum Files Corruption Case Against Former CMO and NHM Accountant in Meerut

फालोअप: पूर्व सीएमओ व लेखाकार के मामले में सुनवाई 23 मई को

Muzaffar-nagar News - मेरठ की एंटी करप्शन कोर्ट में दायर है वाद फालोअप: पूर्व सीएमओ व लेखाकार के मामले में सुनवाई 23 मई को फालोअप: पूर्व सीएमओ व लेखाकार के मामले में सुनवा

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 14 May 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
फालोअप: पूर्व सीएमओ व लेखाकार के मामले में सुनवाई 23 मई को

सीएचसी चरथावल की पूर्व संविदा नर्स रूबीना बेगम ने पूर्व सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार और एनएचएम के लेखाकार देवेंद्र शर्मा के खिलाफ मेरठ की एंटी क्रप्शन कोर्ट में शिकायत करते हुए वाद दायर किया है। दोनों पर संविदा बहाल करने के लिए रिश्वत का आरोप लगा है। मामले की सुनवाई 23 मई को होगी। वर्ष 2022 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में रूबीना को एक महिला से पैसे लेते हुए दिखाई दी गई थी। रूबीना का कहना है कि यह पैसा टीवी खरीदने के थे। एसीएमओ ने इस मामले की जांच की थी, जिसमें रूपये दे रही महिला का कोई मरीज भी अस्पताल में भर्ती नहीं मिला था।

फिर भी वीडियो के आधार पर रूबीना की संविदा समाप्त कर दी गई थी। मेरठ की एंटी क्रप्शन कोर्ट में रूबीना ने वाद दायर किया है। इसमें बताया गया कि तत्कालीन सीएमओ एवं वर्तमान में जिला अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में कार्यरत डा. महावीर सिंह फौजदार और एनएचएम लेखाकार देवेंद्र कुमार ने वीडियो को रिश्वत लेने से जोड़ने हुए उन्हें निलंबित किया। उनका कहना है कि बहाली के लिए दोनों ने उनसे 8 लाख रुपये मांगे गए और पैसे न देने पर संविदा समाप्त कर दी थी। रूबीना ने यह भी आरोप लगाया कि नियमों के विपरीत पांच सदस्यीय कमेटी के बजाय सिर्फ दो एसीएमओ से जांच कराई गई। उधर, पूर्व सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने कहना है कि रिश्वत का वीडियो उप मुख्यमंत्री तक पहुंचा था और वहीं के आदेश पर कार्रवाई की गई थी। उन्होंने रूबीना के आरोप निराधार है। सीएमओ ने लेखाकार से स्ष्टीकरण मांगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।