Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mother forcing her into prostitution two real sisters reached the press club and narrated their shocking ordeal

देह व्‍यापार के लिए मजबूर कर रही मां, प्रेस क्‍लब पहुंची 2 सगी बहनों ने लगाए सनसनीखेज आरोप

  • प्रेस क्‍लब पहुंचकर दो सगी बहनों ने मीडिया के सामने सनसनीखेज आरोप लगाए। दोनों ने कहा कि उनकी अपनी मां पर देह व्यापार के लिए मजबूर कर रही है। दोनों बहनें गोरखपुर के एक कॉलेज में 11वीं में पढ़ती हैं। एक की उम्र 17 तो दूसरी की 18 वर्ष है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, गोरखपुरMon, 24 Feb 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
देह व्‍यापार के लिए मजबूर कर रही मां, प्रेस क्‍लब पहुंची 2 सगी बहनों ने लगाए सनसनीखेज आरोप

गोरखपुर के तिवारीपुर की रहने वाली दो सगी बहनों ने अपनी मां पर देह व्यापार कराने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। दोनों बहनें शहर के एक कॉलेज में 11वीं में पढ़ती हैं। एक की उम्र 17 तो दूसरी की 18 वर्ष है। प्रेस क्‍लब पहुंचकर दोनों ने मीडिया के सामने हैरान कर देने वाली आपबीती सुनाई। छात्राओं का आरोप है कि मां की प्रताड़ना से तंग आकर वह किराए के घर में अलग रहने लगी तो मां थाने में केस दर्ज कराकर परेशान करवा रही हैं। दोनों बहनों का कहना है कि उन्होंने थाने पर तहरीर दी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

दोनों छात्राओं ने प्रेस क्लब पर आकर अपनी मां पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं ने पिता की मौत के बाद मां के पास एक व्यक्ति आने लगा। वह उसके साथ मिलकर गलत काम करती हैं। बार-बार दोनों लोग मिलकर देहव्यापार जैसा गलत काम करने का दबाव बनाते हैं। इसलिए घर छोड़कर अलग किराए का कमरा लेकर रहने लगीं।

ये भी पढ़ें:शोरूम में फोन पर चैटिंग करते-करते सेल्‍सगर्ल ने खा लिया जहर, मौत

दोनों बहनों का आरोप है कि अलग रहने के बाद भी मां और उनके पास आने वाले शख्‍स ने परेशान करना नहीं छोड़ा। परेशान करने के लिए वे पुलिस की मदद भी लेने लगे। अंत में जब दोनों बहनों के पास कोई चारा नहीं रह गया तो मीडिया के सामने आना पड़ा। उन्‍होंने खुद को बचाने की गुहार लगाई।

ये भी पढ़ें:जहर का इंजेक्शन लगा सिपाही की पत्नी की हत्या, पुलिस का इस शख्‍स पर गहराया शक

मां बोली-कोई कर रहा है बेटियों को गुमराह

वहीं, मां का कहना है कि दो लड़के मेरी दोनों बेटियों को गुमराह कर बहला फुसलाकर भगा ले गए थे। उन्हें कोई गुमराह कर रहा है, इस वजह से वे ऐसी बात कर रही हैं। मां ने कहा कि दोनों जो आरोप लगा रही हैं वे पूरी तरह गलत हैं। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों बहनों की शिकायत के आधार पर जांच करके कार्रवाई की जाएगी। गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी का कहना है कि बहनों की तरफ से कोई तहरीर आती है तो जांच पड़ताल की जाएगी। इसके बाद साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें