अनियंत्रित डंपर ने किशोर को रौंदा मौत, युवती घायल
Moradabad News - कांठ थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-हरिद्वार स्टेट हाईवे पर एक डंपर की टक्कर से 15 वर्षीय इस्माइल की मौत हो गई। ट्रैक्टर सवार किशोर गिर गया और डंपर ने उसे कुचल दिया। हादसे में एक युवती भी घायल हुई। परिवार...

कांठ थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-हरिद्वार स्टेट हाईवे पर तड़के डंपर की झपट लगने से ट्रैक्टर सवार किशोर गिर गया। इसके बाद डंपर ने उसे कुचल दिया। हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक युवती भी घायल हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। जान गंवाने वाला इस्माइल (15) पुत्र रहीमुद्दीन सरताज कांठ थाना क्षेत्र के गांव महदूद कलमी का रहने वाला था। पिता रहीमुद्दीन ने बताया बुधवार सुबह पांच बजे अपने बेटे इस्माइल और अहमदउद्दीन के साथ खेत से तरबूज भरकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में कांठ स्थित मंडी ले जा रहे थे।
जैसे ही ट्रैक्टर विश्नोई होटल के सामने पहुंचा, तभी सामने से आ रहे अनियंत्रित डंपर की झपट लग गई। इससे ट्रैक्टर सवार इस्माइल रोड पर गिर गया, जिसे डंपर ने रौंद दिया। हादसे में इस्माइल की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पर टहल रही थाना क्षेत्र के मौहल्ला फकीरगंज निवासी (19) हिमानी को भी डंपर ने टक्कर मारी। जिसमें हिमानी घायल हो गई। नियंत्रण खोने के बाद डंपर के आगे के टायर नाले में घुस गए। जिसके बाद चालक मौके से भाग निकला। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जिससे परिवार में गमगीन माहौल है। एसएचओ कांठ ने बताया मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर डंपर स्वामी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। :: नाले से बच गया बड़ा हादसा मुरादाबाद। नियंत्रण खोने के बाद बेकाबू डंपर अधाधुंध चल रहा था। डंपर के कारण पंद्रह वर्षीय इस्माइल की मौत भी हो गई। रफ्तार तेज होने के कारण डंपर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियो में टकराया और वहीं बने नाले में डंपर के आगे के टायर घुस गए। कहर बरपा रहा डंपर मौके पर ही थम गया। गनीमत रही कि नाले से डंपर रुक गया, नहीं तो आगे बने घर में भी डंपर घुस सकता था। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है क्षेत्र में काफी तेज रफ्तार से डंपर चलते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक की झपकी लगने के कारण हादसा हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।