Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़may be fraud in the name of electricity bill people panicked after seeing the bill from another electricity company

बिजली बिल के नाम पर ठगी? दूसरी कंपनी से आया बिल देख घबराए लोग

आगरा शहर में सभी के पास टोरंट पावर के नाम से घरों पर बिल भेजे जाते हैं। साथ ही ग्राहकों की मेल आईडी और मोबाइल पर मैसेज दिया जाता है। इस बिल में टोरंट कंपनी के अलावा यदि दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का पिछला बकाया है तो उसका भी उल्लेख होता है।

Ajay Singh विशेष संवाददाता, आगराSun, 27 April 2025 12:58 PM
share Share
Follow Us on
बिजली बिल के नाम पर ठगी? दूसरी कंपनी से आया बिल देख घबराए लोग

आगरा में टोरंट के बिजली उपभोक्ताओं को गुजरात की एक दूसरी बिजली कंपनी की ओर से बिल को भेजा जा रहा है। लोग परेशान हैं कि जब वह उस कंपनी के ग्राहक ही नहीं हैं तो फिर कैसे बिल भेजे जा रहे हैं। मोबाइल पर मैसेज में ग्राहक संख्या और भुगतान की अंतिम तिथि भी लिखकर आ रही है। इससे साइबर ठगी का खतरा बन गया है। डर है कि कहीं मैसेज पर क्लिक करते ही उनके खाते से रकम न उड़ जाए।

आगरा शहर में सभी के पास टोरंट पावर के नाम से घरों पर बिल भेजे जाते हैं। साथ ही ग्राहकों की मेल आईडी और मोबाइल पर मैसेज दिया जाता है। इस बिल में टोरंट कंपनी के अलावा यदि दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का पिछला बकाया है तो उसका भी उल्लेख (बिल की हार्ड कापी) होता है। दूसरी कोई बिजली कंपनी यहां नहीं है।

ये भी पढ़ें:थोड़ा-सा सुकून चाहिए...सरकारी अधिकारी की पत्‍नी ने शादी के 35 साल बाद मांगा तलाक

उसके बाद भी यहां के ग्राहकों के पास दक्षिण गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (डीजीवीसीएल) से मोबाइल पर ग्राहक संख्या और भुगतान की राशि भेजी जा रही है। शहर के कई लोगों ने ‘हिन्दुस्तान’ को फोन कर बताया कि इस तरह के मैसेज से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। हर महीने मैसेज आ जाता है। हालांकि ये मैसेज 30 रुपये का ही है, लेकिन कहीं साइबर फ्राड न हो जाए , इसका डर लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें:कैमरों में कैद हुए मुंह बांधे जोड़े, वीडियो ने खोल दिया कमरों के अंदर का राज

क्या करें क्या न करें

- बिजली कंपनियां अपने ग्राहकों को बिजली बिल के बारे में जानकारी देने के लिए मैसेज भेजती हैं, लेकिन आजकल साइबर फ्रॉड के कारण कई लोग ऐसे फर्जी मैसेज से ठगे जा रहे हैं। इसलिए सावधान रहें और ऐसे किसी भी मैसेज पर जवाब देने से बचें।

- यदि आपको बिजली बिल के बारे में मैसेज किसी अज्ञात नंबर से आता है, तो वह फर्जी हो सकता है।

- यदि मैसेज में किसी विशेष नंबर पर संपर्क करने या पेमेंट करने के लिए लिंक दिया गया है, तो वह फर्जी हो सकता है।

- यदि आपको कोई संदेह है, तो मैसेज को तुरंत डिलीट कर दें और रिप्लाई न करें।

- बिजली की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर का ही उपयोग करें

अगला लेखऐप पर पढ़ें