Patients Struggle for Treatment at Health and Wellness Centers Due to Lack of Doctors बेलनेस सेंटर में डॉक्टर न होने से इलाज के लिए भटक रहे मरीज, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPatients Struggle for Treatment at Health and Wellness Centers Due to Lack of Doctors

बेलनेस सेंटर में डॉक्टर न होने से इलाज के लिए भटक रहे मरीज

Lucknow News - ठाकुरगंज अम्बरगंज हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर छह माह से डॉक्टर नहीं लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। हेल्थ

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 14 May 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
बेलनेस सेंटर में डॉक्टर न होने से इलाज के लिए भटक रहे मरीज

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मरीजों को इलाज हासिल करने में दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। अधिकारी वेलनेस सेंटर में डॉक्टर तक की तैनाती में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। स्टाफ नर्स के भरोसे सेंटर संचालित हो रहा है। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। राजधानी में 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर है। इसमें मरीजों को डॉक्टर की सलाह, पैथोलॉजी जांचे, दवाएं व टीकाकरण जैसी सुविधा मिल रही है। अफसरों की हीलाहवाली से मरीजों को घर के नजदीक इलाज हासिल करने में अड़चन आ रही है। ठाकुरगंज स्थित अम्बरगंज हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बीते छह माह से डॉक्टर की तैनाती नहीं है।

डॉक्टर की तैनाती न होने से सेंटर स्टाफ नर्स के भरोसे संचालित हो रहा है। डॉक्टर न होने से मरीजों को बिना इलाज लौटना पड़ रहा है। पुराने मरीजों को दवाएं देकर लौटाया जा रहा है। स्थानीय निवासी उस्मान का कहना है केंद्र पर सिर्फ उल्टी दस्त और बुखार की दवा मिल रही है। इलाके के करीब दो लाख से अधिक आबादी को इलाज और जांच के लिए बलरामपुर, केजीएमयू जैसे अस्पतालों तक दौड़ लगानी पड़ रही है। स्थानीय प्रतिष्ठित लोगों ने सीएमओ को पत्र भेजकर डॉक्टर की तैनाती व सुविधाएं बढ़ाने की गुजारिश कर चुके हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है केंद्र पर जल्द ही डॉक्टर तैनात किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।