National PG College Extends Admission Deadline for Undergraduate and Postgraduate Courses to May 31 2025-26 नेशनल कॉलेज के यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों में अब 31 मई तक कर सकेंगे आवेदन, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNational PG College Extends Admission Deadline for Undergraduate and Postgraduate Courses to May 31 2025-26

नेशनल कॉलेज के यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों में अब 31 मई तक कर सकेंगे आवेदन

Lucknow News - लखनऊ में नेशनल पीजी कॉलेज ने स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मई कर दी है। पहले यह तिथि 15 मई थी। छात्र कॉलेज की वेबसाइट npgc.ac.in पर या काउंटर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 14 May 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
नेशनल कॉलेज के यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों में अब 31 मई तक कर सकेंगे आवेदन

लखनऊ, संवाददाता। नेशनल पीजी कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत स्नातक और परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब अभ्यर्थी 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं। अभी तक फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 मई थी। जिन छात्रों ने आवेदन फॉर्म नहीं भरा है वह कॉलेज की वेबसाइट npgc.ac.in पर फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही द्वार संख्या एक स्थित काउंटर से ऑफलाइन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन शुल्क एक हजार रुपये है। प्राचार्य प्रो. देवेंद्र सिंह ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार को परिणाम जारी किया है।

कॉलेज में आवेदन करने वाले अधिकतम अभ्यर्थियों की संख्या सीबीएसई बोर्ड के छात्रों की है। इस कारण आवेदन तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार करने के संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हमारा प्रयास है कि जून के दूसरे सप्ताह में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।