बीस साल की उम्र में की 15 चोरियां, गोमतीनगर पुलिस ने दबोचा
Lucknow News - लखनऊ की गोमतीनगर पुलिस ने 20 साल के हिमांशू उर्फ नाटा को गिरफ्तार किया, जो 15 से अधिक चोरी की वारदातों में शामिल था। वह गिरोह बनाकर चोरियों को अंजाम देता था। पुलिस ने बताया कि उसने पिछले पांच साल में...

लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर पुलिस ने चोरी की 15 से अधिक वारदात करने वाले चोर को गिरफ्तार किया। बीस साल की उम्र पूरी होने से पहले ही आरोपित ने गिरोह बना लिया। गोमतीनगर के अलावा पीजीआई और मड़ियांव में गिरोह के सदस्य चोरी को अंजाम दे चुके हैं। इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पीजीआई नटखेड़ा निवासी हिमांशू उर्फ नाटा (20) को ग्वारी चौराहा सब्जी मण्डी के पास से दबोचा गया। आरोपित ने सात मार्च को गोमतीनगर विकाखण्ड निवासी अंकिज जैन के कार्यालय में चोरी को अंजाम दिया था। इसके अलावा वृंदावन कॉलोनी निवासी मनोज कुमार और निलमथा निवासी शिव कुमार सिंह के घर से जेवर चोरी किए थे।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि करीब पांच साल से वह दो दोस्तों के साथ गिरोह चला रहा है। इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपित दिन में बाइक से घूम कर मकान और दफ्तरों को चिह्नित कर वारदात करते हैं। हिमांशू ने पीजीआई में ही करीब 12 घटनाओं को अंजाम दिया। वहीं, गोमतीनगर में दो और मड़ियांव में एक वारदात की है। इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र ने बताया कि हिमांशू के फरार साथियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।