शादीशुदा महिला का प्रेमी अर्धनग्न हालत में संदूक में जा छिपा, ससुरालवालों ने पकड़कर पीटा; पुलिस को सौंपा
- दरवाजा खुलवाकर ससुरालवाले कमरे में पहुंचे। पहले तो कोई दिखा लेकिन जब संदूक खुलवाकर देखा गया तो अर्धनग्न स्थिति में महिला का कथित प्रेमी उसमें छिपा मिला। रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद प्रेमी और महिला दोनों के होश फाख्ता हो गए। गुस्साए ससुरालवालों ने प्रेमी को दबोच लिया।

यूपी के आगरा में एक शादीशुदा महिला के पति के घर से बाहर रहने के दौरान उससे मिलने के लिए रात में चुपके से उसका प्रेमी आया था। दोनों कमरे में थे। कमरे से आवाजें सुन घरवाले जाग गए। शक होने पर ससुरालवालों ने महिला के कमरे की तलाशी ली। कमरे में पहले तो कोई दिखा लेकिन जब संदूक खुलवाकर देखा गया तो अर्धनग्न स्थिति में महिला का कथित प्रेमी उसमें छिपा मिला। रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद प्रेमी के होश फाख्ता हो गए। गुस्साए घरवालों ने प्रेमी को दबोच कर उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
मामला, आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र का है। इस घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की पुष्टि 'लाइव हिन्दुस्तान' नहीं करता है। मिली जानकारी के प्रेमी, शादीशुदा महिला से मिलने के लिए दीवार फांद कर महिला के कमरे तक पहुंच गया। यह भी बताया जा रहा है कि किसी ग्रामीण ने प्रेमी को चहारदीवार फांदते देख लिया था और महिला के जेठ को इसके बारे में बता दिया था।
बहरहाल, महिला के जेठ ने कमरे से आवाजें सुनीं तो अवाक रह गए। उन्होंने परिवार के बाकी सदस्यों को बुलाया और दरवाजा खटखटाया। दरवाजे पर हुई दस्तक से कमरे में घुसा शख्स घबरा गया। वह कमरे में रखे एक बड़े संदूक में जा छिपा। महिला के जेठ और परिवार के अन्य सदस्य कमरे में आए तो उन्हें कहीं कोई नहीं दिखा। लेकिन जेठ ने चूंकि खुद आवाजें सुनीं थीं इसलिए उन्हें शक था कि जरूर कमरे में ही वो छिपा होगा। इसके बाद उन्होंने संदूक खोलकर देखा तो उसमें अर्धनग्न बैठा प्रेमी बैठा मिला। घरवालों ने उसे दबोच लिया और पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान किसी ने फतेहाबाद पुलिस को इसकी जानकारी दे दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। महिला के जेठ की तहरीर पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस कथित प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।