हाईस्कूल में अभिनव व इंटर में आस्था बनी जनपद टॉपर
Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता। जनपद के दो स्कूलों में आईसीएसई बोर्ड की

पडरौना, निज संवाददाता। जनपद के दो स्कूलों में आईसीएसई बोर्ड की पढाई होती है। इन स्कूलों में हाईस्कूल व इंटर में 496 बच्चे नामांकित थे। इसमें हाईस्कूल में 374 व इंटरमीडिएट में 122 छात्र पंजीकृत रहे। बुधवार की दोपहर बाद आईसीएसई (इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन) का 10 वीं व 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इसमें संत पुष्पा सीनियर सेकेंड्री स्कूल ढाढा के अभिनव कुमार गुप्ता ने हाईस्कूल में 98.40 प्रतिशत तथा इंटर में इसी स्कूल की आस्था सिंह ने 95.50 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद टॉप किया है। दूसरे व तीसरे स्थान सेंट थ्रेसस स्कूल पडरौना के होनहार शामिल रहे।
होनहारों के टॉपर बनने पर स्कूलों में जश्न का माहौल रहा। अभिभावकों के साथ शिक्षकों ने उनको मिठाई खिलाकर बधाई दी। मेधावियों के प्रदर्शन से स्कूल के साथ परिजन गदगद रहे। सेंट थ्रेसस स्कूल पडरौना के प्रधानाचार्य फादर टाबिन ने बताया कि हाईस्कूल में 204 व इंटर में कुल 57 छात्र-छात्राएं पंजीकृत रहे। स्कूल का हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट शतप्रतिशत बना है। हाईस्कूल में 13 व इंटर में स्कूल के 7 होनहारों ने टॉपटेन में जगह बनाई है। आईसीएसई के हाईस्कूल व इंटर के रिजल्ट जारी होने को लेकर बच्चों के साथ अभिभावकों को खासा उत्साह रहा। स्कूलों का शतप्रतिशत रिजल्ट बनने पर स्कूल संचालक ने राहत की सांस ली है। पडरौना के सेंट थ्रेसस स्कूल के हाईस्कूल में सम्राट हर्षवर्धन ने 97.60% अंक प्राप्त कर जनपद में दूसरा स्थान तथा आयुष श्रीवास्तव ने 96.40%, दिव्यप्रताप राय ने 96.40%, अनिकेत कुमार मिश्रा ने 96.40% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। शुभ रुंगटा ने 96%, अंशुमान पाठक ने 94.40%, दिव्यांश जायसवाल ने 94%, एमडी आदिल अंसारी ने 93.60%, वैभव पांडेय ने 93.40%, सादगी सिंह ने 93.20%, वैभव मिश्रा ने 93.20%, उत्सव दीक्षित ने 93%, सिद्धांत सराफ ने 92.80% अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। वहीं इंटर में दिव्या कुमारी ने 95.25% प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। आयुष कुमार मिश्रा ने 95% अंक के साथ तीसरा स्थान, कृष्णा दुबे ने 93.25%, श्याम गुप्ता ने 92%, अंजली कुशवाहा ने 91.50%, हर्षित कुमार राय ने 91.25%, कृष कुशवाहा ने 91.25% अंक प्राप्त कर जिले के टॉपटेन सूची में जगह बनाई है। इन सभी होनहारों को प्रधानाचार्य फादर टाबिन, अनवर आलम, मुरारी पाठक, संतोष पांडेय, गौरी शंकर, आराधना त्रिपाठी, सजिमुन, अपूर्वा सिंह, श्रीरीश राज, सतीश सोनी, जयंत आदि ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।