Wheat Procurement in District at Just 31 of Target Despite 41 Centers Opened ढाई माह में 31 फीसदी गेहूं की खरीद, अगले एक माह में कैसे पूरा होगा लक्ष्य ढाई माह में 31 फीसदी गेहूं की खरीद, अगले एक माह में कैसे पूरा होगा लक्ष्य , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsWheat Procurement in District at Just 31 of Target Despite 41 Centers Opened

ढाई माह में 31 फीसदी गेहूं की खरीद, अगले एक माह में कैसे पूरा होगा लक्ष्य ढाई माह में 31 फीसदी गेहूं की खरीद, अगले एक माह में कैसे पूरा होगा लक्ष्य

Kausambi News - किसानों का गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए जिले में 41 क्रय केंद्र खोले गए हैं। मार्च से शुरू हुई खरीद अब तक 31 फीसदी ही हो पाई है। इस वर्ष का लक्ष्य 22500 मीट्रिक टन है, जबकि अब तक केवल 7086.26...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 15 May 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
  ढाई माह में 31 फीसदी गेहूं की खरीद, अगले एक माह में कैसे पूरा होगा लक्ष्य  ढाई माह में 31 फीसदी गेहूं की खरीद, अगले एक माह में कैसे पूरा होगा लक्ष्य

किसानों का गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए शासन के निर्देश पर जिले में 41 क्रय केंद्र खोले गए हैं। एक मार्च से शुरू हुई खरीद अब तक लक्ष्य के सापेक्ष महज 31 फीसदी तक ही हो पाई है। क्रय केंद्रों पर अब तक 7086.26 मीट्रिक टन हुई गेहूं की खरीद ही हो सकी है। जबकि जिले में इस वर्ष गेहूं खरीद का लक्ष्य 22500 मीट्रिक टन निर्धारत है। जिले में एक मार्च से गेहूं की खरीद प्रारम्भ है और 15 जून तक चलेगी। गेहूं खरीद के लिए सात क्रय एजेन्सियों द्वारा कुल 41 केंद्र जिले भर में बनाए गए हैं।

इन केंद्रों पर सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल में खरीद की जा रही है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे ने बताया कि आन लाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से जिले के सभी गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीद की जा रही है। इसके साथ ही 100 क्विंटल तक उपज वाले किसानों का गेहूं क्रय केन्द्रों पर बिना रजिस्ट्रेशन के खरीदा जा रहा है। ऐसे किसानों को पेमेन्ट उनके द्वारा दिये गये वैध अकाउंट में चौबिस घंटे के भीतर दिया जा रहा है। इसके साथ ही किसानों को जागरूक करने के लिए गांव-गांव मोबाइल क्रय केन्द्र भी बनाये गये है। जहां से किसान आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर अपना गेहूं बेच सकते है। जिले में इस वर्ष गेहूं खरीद का लक्ष्य 22500 मीट्रिक टन है। इसके सापेक्ष एक मार्च से 14 मई तक कुल 7086.26 मीट्रिक टन गेहूं खरीद हुई है जो कि लक्ष्य के सापेक्ष 31 फीसदी है। कटाई-मड़ाई के ऐन वक्त पर महज 31 फीसदी हुई खरीद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि लक्ष्य की पचास फीसदी पूर्ति भी हो पाना मुश्किल है। बुधवार तक ढाई माह में लक्ष्य के सापेक्ष 31 फीसदी गेहूं की खरीद क्रय केंद्रों पर हो सकी है। अब इक्का-दुक्का किसान ही क्रय केंद्रों पर गेहूं लेकर पहुंच रहे हैं। खरीद धीमी हो जाने से माना जा रहा है कि पचास प्रतिशत तक पहुंचना भी मुश्किल होगा। इसके पीछे किसानों का क्रय केंद्रों पर गेहूं न बेचना प्रमुख कारण है। सुधांशु शेखर चौबे, जिला खाद्य विपणन अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।