आर्य पब्ल्कि स्कूल में मेधावियों को किया गया सम्मानित
Kausambi News - आर्य पब्लिक स्कूल भड़ेसर में डायरेक्टर ने हाईस्कूल के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। छात्रों को शील्ड और उपहार दिए गए। डायरेक्टर ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय का यह पहला दसवीं...

आर्य पब्लिक स्कूल भड़ेसर में विद्यालय के डायरेक्टर ने हाईस्कूल के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। छात्रों को शील्ड व उपहार प्रदान किया गया। इस मौके पर छात्रों का मुंह मीठा कराकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। आर्य पब्लिक स्कूल भड़ेसर के डायरेक्टर व इंजीनियर योगेश कुमार मौर्य व फाउंडर आशीष कुमार मौर्य ने सीबीएसई बोर्ड में हाईस्कूल के मेधावी छात्रों का माला पहनाया। डायरेक्टर शील्ड व उपहार देकर छात्रों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि भविष्य मे किसी भी विषम परिस्थिति में वह उनकी व उनके परिवार की सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
मैनेजर ऋषि कुशवाहा ने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें यह सीख दी कि हमें इसी भांति भविष्य में भी मेहनत करते रहना चाहिए। इस प्रकार हम न केवल अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे बल्कि समाज में भी एक नई मिसाल कायम करेंगे। विद्यालय के होनहार छात्र रौनक सिंह ने 89% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं विद्यालय की होनहार छात्रा परी केसरवानी ने 79% अंकों के साथ द्वितीय स्थान हासिल किया व तृतीय स्थान पर विद्यालय के मेधावी छात्र श्लोक मिश्रा ने 70% अंक प्राप्त किया । विद्यालय का यह पहला दसवीं का बैच था, जिसका शत-प्रतिशत रिजल्ट आया। इसको लेकर शिक्षकों में उत्साह है। इस मौके पर प्रधानाचार्य अभिषेक सिंह यादव ने विद्यालय के बारे में लोगों को जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।