Elderly Man Duped of 20 000 by Bike Thief in Chandvak बाइक सवार उचक्का बीस हजार लेकर फरार, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsElderly Man Duped of 20 000 by Bike Thief in Chandvak

बाइक सवार उचक्का बीस हजार लेकर फरार

Jaunpur News - चंदवक में एक वृद्ध को नतिनी के इलाज के लिए अस्पताल में पैसा जमा करने के लिए आए समय बाइक सवार उचक्के ने 20,000 रुपये ठग लिए। ठगी का अहसास होने पर वृद्ध ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने CCTV फुटेज की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 30 April 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
बाइक सवार उचक्का बीस हजार लेकर फरार

चंदवक। बाजार के चौराहे से मंगलवार को दिन में दो बजे नतिनी के इलाज के लिए निजी अस्पताल में पैसा जमा करने आए वृद्ध को झांसा देकर बाइक सवार उचक्का बीस हजार रुपये लेकर फरार हो गया। थोड़ी देर बाद ठगे जाने का अहसास होने पर वृद्ध ने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी ली। तरांव गांव निवासी 65 वर्षीय राम नगीना राम की नतिनी 9 वर्षीय साक्षी बाजार के आजमगढ़ रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं। उसके इलाज के लिए पैसा जमा करना था। वहां उनका भतीजा दीपक पैसो के इंतजार में था। घर से ऑटो से बीस हजार रुपये लेकर चंदवक के लिए चले। चौराहे पर उतरते ही करीब 25 साल का बाइक सवार उचक्का मिला बोला भइया भेजे है चला बाइक पर बैठा। इतना कहकर बाइक पर बैठा लिया। थोड़ी दूर जाकर बाइक रोककर कहा पैसा दे दो जमा कर दे। बीस हजार ले लिया। उसमें से सात हजार वापस देकर बाइक में ताली लगा छोड़कर कहा देखते रहिए आ रहा हूं। पचास कदम जाने के बाद वापस आया बोला सात हजार वो भी दीजिए जमा करना। बीस हजार लेकर गाजीपुर रोड पर स्थित बड़े अस्पताल के गेट के अंदर कूलर के पास बैठाकर अभी आता हूं कहकर फरार हो गया। थोड़ी देर बाद ठगे जाने का एहसास होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच कर छानबीन की। बताया कि शीघ्र घटना का खुलासा हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।