Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Income tax raid on 26 locations perfume trader Kannauj machines were ordered to count notes

UP में इत्र कारोबारी के घर छापा, घर से मिलीं प्लास्टिक की चार बोरियां, नोट गिनने के लिए मंगाई गईं मशीनें

  • कन्नौज में इत्र कारोबारी के घर आयकर विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मचा है। लगातार दूसरे दिन भी आयकर की छापेमारी जारी रही। आवास और उनके अन्य प्रतिष्ठानों पर अभिलेखों की जांच चलती रही।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 13 Feb 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
UP में इत्र कारोबारी के घर छापा, घर से मिलीं प्लास्टिक की चार बोरियां, नोट गिनने के लिए मंगाई गईं मशीनें

यूपी के कन्नौज में इत्र कारोबारी के घर आयकर विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मचा है। लगातार दूसरे दिन भी आयकर की छापेमारी जारी रही। आवास और उनके अन्य प्रतिष्ठानों पर अभिलेखों की जांच चलती रही। इस दौरान नोट गिनने वाली मशीन भी मंगाई गई। दिनभर की कार्रवाई के बाद दोपहर बाद टीम प्लास्टिक की चार बोरियां लेकर निकली और कार में रखवाईं। इसे लेकर चर्चा होती रही कि कारोबारी के घर से मोटा कैश बरामद हुआ है। हालांकि कोई अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। इसके अलावा टीम ने कुछ दस्तावेज भी जुटाए हैं।

बता दें पं. चंद्रबली एंड संस फर्म के औद्योगिक ठिकानों और आवास समेत करीब 26 ठिकानों पर बुधवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की थी। सुबह से शुरू हुई इनकम टैक्स टीम की जांच पड़ताल रातभर चलती रही। इस दौरान टीम ने कारोबार से जुड़े कई दस्तावेज जुटाए हैं। गुरुवार को भी शाम तक कार्रवाई चलती रही। टीम ने बाइक एजेंसी, दफ्तरों, कारखानों, आवास, होटलों सहित कोल्डस्टोरेज में गहनता से छानबीन की।

गुरुवार सुबह लखनऊ से आयकर विभाग के दो बड़े अधिकारी भी पहुंचे और टीम से अब तक की हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। वहीं दोपहर बाद टीम ने बैंक से नोट गिनने वाली मशीन भी मंगाई। कुछ घंटे बाद भरी बोरियां लेकर टीम के सदस्य बाहर निकले और गाड़ी में रखकर रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें:यूपी के इस शहर में CGST ऑफिस में सीबीआई का छापा, दो अफसर भागे, एक से की पूछताछ

अलमारियों व तिजोरियों के लॉक खुलवाकर खंगाले दस्तावेज

सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई के दौरान दस्तावेज तो खंगाले ही, साथ ही कारोबारी के आवास की कई अलमारियों व तिजोरियों के लॉक खुलवाकर भी कागजात देखे। वहीं जिनकी चाबी नहीं मिली, उनका लॉक तुड़वाया गया। इसके अलावा आसपास के लोगों में चर्चा रही कि रात में मकान के अंदर ड्रिल मशीन चलने और छेनी हथौड़े से कुछ तोड़ने की आवाजें भी आ रहीं थीं। टीम में शामिल अधिकारी तिर्वा क्रॉसिंग और आसपास के इलाकों से ताला-चाबी बनाने वाले को लेकर भी आवास पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें:कानपुर में भी इनकम टैक्स की कार्रवाई, एसएनके समूह समेत 45 ठिकानों पर छापेमारी

परिवार के सदस्यों बंट चुकी है फर्म

पं. चंद्रबली एंड संस फर्म अब दीक्षित परिवार के सदस्यों में बंट चुकी है। सभी अलग-अलग कारोबार से जुड़ गए हैं। हालांकि सभी का मूल कारोबार इत्र से ही जुड़ा है और कंपाउंड तैयार करने का है। बताया जा रहा कि एसएनके पान-मसाला में प्रयोग होने वाला इत्र का कंपाउंड परिवार के सबसे बड़े बेटे सुबोध दीक्षित के पास है। चर्चा रही कि जब इस पान-मसाला के कारोबार पर कानपुर में रेड डाली गई तो इस कारोबार से जुड़े तमाम व्यवसाइयों के नाम सामने आए। इसी के चलते यह फर्म भी आयकर विभाग के रडार पर आई है। इसी के तहत सुबोध के अलावा अतुल, मनोज, विपिन, राम व श्याम दीक्षित की फर्मों पर भी रेड डालकर छातबीन शुरू कर दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें