Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Income Tax Department raids 45 locations across the country including Kanpur SNK Group

कानपुर में भी इनकम टैक्स की कार्रवाई, एसएनके समूह समेत देशभर के 45 ठिकानों पर की छापेमारी

कानपुर के पान मसाला समूह एसएनके व इनसे जुड़े कारोबारियों के यहां बुधवार को आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। कानपुर, बरेली, कन्नौज, दिल्ली, मुंबई और नोएडा समेत देशभर में 45 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी हुई है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, कानपुरWed, 12 Feb 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
कानपुर में भी इनकम टैक्स की कार्रवाई, एसएनके समूह समेत देशभर के 45 ठिकानों पर की छापेमारी

कानपुर के पान मसाला समूह एसएनके व इनसे जुड़े कारोबारियों के यहां बुधवार को आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। कानपुर, बरेली, कन्नौज, दिल्ली, मुंबई और नोएडा समेत देशभर में 45 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी हुई है। सूत्रों के मुताबिक आयकर अफसरों को सूचना थी कि इन ठिकानों पर टैक्स चोरी, अरबों की संपत्ति, बोगस कंपनियों समेत तमाम वित्तीय गड़बड़ियों के साक्ष्य मिल सकते हैं। हालांकि आयकर अफसरों ने स्पष्ट नहीं किया है कि अब तक इसके साक्ष्य मिले हैं या नहीं। हालांकि सूत्रों के मुताबिक अलग-अलग ठिकानों से भारी नगदी बरामद की गई है। 100 से अधिक टीमें देर रात तक छानबीन कर रही हैं।

सूत्रों के अनुसार सुबह छह बजे एसएनके की पनकी स्थित दो फैक्टरियों, स्वरूप नगर आवास के अलावा किदवई नगर, तिलक नगर, रतनलाल नगर, पांडु नगर समेत 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी हुई। इसके अलावा कन्नौज के पंडित चन्दबली एंड संस, बरेली के गुटखा कारोबारी अमित भारद्वाज के घर और गोदाम में भी कार्रवाई हुई। महराजगंज, फर्रुखाबाद में भी टीमों ने समूह से जुड़े लोगों के यहां सर्च ऑपरेशन किया। बताया जा रहा है कि सभी जगह वित्तीय गड़बड़ियों के अलावा बड़े स्तर पर टैक्स चोरी की सूचना विभाग को मिली थी। कार्रवाई की जद में समूह के कारोबार में सहयोगी सुपाड़ी, कत्था, प्लास्टिक कारोबारी और ट्रांसपोर्टर भी आए हैं।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ से जुड़ी अफवाहों पर सख्त हुई यूपी पुलिस, 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ये भी पढ़ें:बरेली में इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ कार्रवाई, गुटखा डीलर के ठिकानों पर छापेमारी

18 अक्टूबर को सीजीएसटी-डीजीजीआई ने मारा था छापा

एसएनके समूह व सहयोगियों के ठिकानों पर पिछले साल 18 अक्टूबर को सीजीएसटी-डीजीजीआई विंग ने छापेमारी की थी। शहर के 11 स्थानों पर कार्रवाई 45 घंटे तक चली थी। उस वक्त समूह व इनसे जुड़े लोगों के ठिकानों से टैक्स चोरी का खुलासा हुआ था। ताला न खोलने पर पनकी स्थित एक फैक्टरी को सील भी किया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें