Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Income tax raid on gutkha trader house and business establishments in Bareilly

बरेली में इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ कार्रवाई, गुटखा डीलर के घर और व्यापारिक ठिकानों पर की छापेमारी

बरेली में आयकर विभाग ने बुधवार को गगन गुटखा व्यापारी भारद्वाज बंधुओं के आवास और व्यापारिक ठिकानों पर छापामारी की। छापा टीम ने टैक्स से संबंधित कई आवश्यक अभिलेख अपने कब्जे में ले लिए। व्यापारी संगठनों ने छापेमारी का विरोध जताया, जिससे उनकी टीम के साथ नोक झोक हो गई।

Pawan Kumar Sharma बरेली, वार्ताWed, 12 Feb 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
बरेली में इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ कार्रवाई, गुटखा डीलर के घर और व्यापारिक ठिकानों पर की छापेमारी

उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में आयकर विभाग ने बुधवार को गगन गुटखा व्यापारी भारद्वाज बंधुओं के आवास और व्यापारिक ठिकानों पर छापामारी की। छापा टीम ने टैक्स से संबंधित कई आवश्यक अभिलेख अपने कब्जे में ले लिए। छापामारी संबंधी जानकारी मिलते ही व्यापारी नेता जुड़ने लगे। व्यापारी संगठनों ने छापा कार्रवाई का विरोध जताया,जिससे उनकी छापा टीम से नोक झोक हो गई।

आयकर विभाग की छापमारी के दौरान व्यापारी अमित भारद्वाज छापेमारी बेहोश हो गए। जब इनकम टैक्स टीम प्रेम नगर थाना क्षेत्र के बीडीए कॉलोनी स्थित रामसेवक भारद्वाज के घर पहुंची तो पता चला कि रामसेवक भारद्वाज अपने परिवार साथ प्रयागराज महाकुंभ में गए है। इनकम टैक्स की टीम ने घर के दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ा। इस बीच कई व्यापारी नेता भी मौके पर पहुंच चुके थे। दरअसल अमित भारद्वाज और उनके सगे भाई रामसेवक भारद्वाज गगन गुटखा डीलर है। वे आईटीसी उत्पाद कारोबारी भी है।

ये भी पढ़ें:ईडी की बागपत और शामली में बड़ी कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग केस में छापेमारी
ये भी पढ़ें:फिरोजाबाद में वन विभाग की टीम पर हमला, सुरक्षाकर्मियों की राइफलें भी लूटीं

अमित भारद्वाज राजेंद्र नगर स्थित गुप्ता चौराहा पास रहते है। जबकि उनके भाई रामसेवक बीडीए कालोनी में रहते है। टीम बुधवार सुबह दोनों घरों पर एक साथ पहुंची। सुबह 7 बजे टीम अमित भारद्वाज के घर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। प्रमुख व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा ने बताया कि अमित भारद्वाज को चिकन पॉक्स है। उन्हें डायबिटीज भी है। टीम उनके घर पहुंची, उनके खिलाफ नोटिस था। उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया। विशाल ने बताया कि छापा टीम द्वारा अभद्र व्यवहार करने पर व्यापारी की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें