Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़husband was stunned after listening to bride on suhagrat created ruckus after 48 hours mother daughter absconded

सुहागरात पर दुल्‍हन की बात सुन सन्‍न रह गया पति, 48 घंटे बाद मचा हंगामा; मां-बेटी हुईं गायब

  • पति सुहागरात में पत्‍नी के पास पहुंचा तो नई नवेली दुल्‍हन की एक बात सुनकर सन्‍न रह गया। रात भर दोनों के बीच विवाद होता रहा। शादी के 48 घंटे बाद ही पति की शिकायत पर पंचायत बैठी। इसमें दुल्‍हन की मां को भी बुलाया गया। पंचायत किसी फैसले पर पहुंचती इसके पहले ही मां-बेटी वहां से गायब हो गईं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, जालौनTue, 18 Feb 2025 10:37 AM
share Share
Follow Us on
सुहागरात पर दुल्‍हन की बात सुन सन्‍न रह गया पति, 48 घंटे बाद मचा हंगामा; मां-बेटी हुईं गायब

यूपी के जालौन में 13 फरवरी को हुई शादी के बाद पति सुहागरात में पत्‍नी के पास पहुंचा तो नई नवेली दुल्‍हन की एक बात सुनकर सन्‍न रह गया। सुहागराज पर ही पत्‍नी ने उससे कहा कि वह उसके साथ रहेगी नहीं। उसे छोड़कर अपने प्रेमी के पास चली जाएगी। इस पर पति ने पत्‍नी से कहा कि ऐसा था तो शादी क्‍यों की? इस बात का पत्‍नी कोई जवाब नहीं दे सकी। रात भर दोनों के बीच विवाद होता रहा। शादी के 48 घंटे बाद ही पति की शिकायत पर पंचायत बैठी। इसमें दुल्‍हन की मां को भी बुलाया गया। लेकिन पंचायत किसी फैसले पर पहुंचती इसके पहले ही मां-बेटी वहां से गायब हो गईं। अब पति पुलिस से गुहार लगा रहा है।

मामला जालौन के कुठौंद के एक मोहल्‍ले का है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कुठौंद के एक युवक की शादी नगर के एक मोहल्ले की युवती से 13 फरवरी को हुई थी। शादी की सभी रस्में विधि विधान से संपन्न हुईं। सात फेरे लेने के बाद 14 फरवरी को दुल्हन ससुराल पहुंची। यहां तक किसी कोई कोई दिक्‍कत नजर नहीं आई लेकिन उसने शनिवार की रात को पति जब सुहागरात मनाने दुल्‍हन के कमरे में पहुंचा तो नई नवेली दुल्‍हन ने उससे ऐसी बात कह दी कि बवाल मच गया।

ये भी पढ़ें:24 घंटे में गिरफ्तार करें, उदित पर भड़के आकाश; मायावती का भी आया रिएक्‍शन

पति को लगा कि जैसे पैरों तले जमीन ही खिसक गई है। पति और पत्‍नी के बीच रात भर झगडा होता रहा। इस दौरान पत्‍नी कहती रही कि वह उसके साथ न रहकर प्रेमी के साथ रहेगी।

अगले दिन दुल्हन की मां को बुलाया गया, जहां पंचायत हुई, पंचायत में जब दोनों पक्षों के लोग और रिश्तेदार समस्या का हल निकाल ही रहे थे कि दुल्हन और उसकी मां गायब हो गईं। जब मां-बेटी को लोगों ने गायब देखा और हर जगह तलाश करने के बाद भी वे कहीं नहीं मिली तो दूल्हे ने डॉयल-112 पर फोन कर सूचना दी। साथ ही कुठौंद थाने पहुंचकर भी शिकायत की।

ये भी पढ़ें:कुशीनगर में बुलडोजर ऐक्‍शन पर सु्प्रीम कोर्ट सख्‍त, अवमानना नोटिस जारी

इस मामले में पति का कहना है जब लड़की के परिजनों को प्रेमी के होने की जानकारी थी तो उसके साथ शादी क्यों कराई। ऐसे में वह अब पत्नी को रखने के लिए तैयार नहीं है। साथ ही पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं मामले में कुठौंद थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष सुनीत मिश्रा ने युवक द्वारा शिकायत की गई है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें