Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Head on collision between dumpers on the highway in Hamirpur 3 including jija and sala burnt alive

हमीरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, कानपुर-सागर हाइवे पर आमने-सामने भिड़े डंपर, जीजा-साले समेत तीन जिंदा जले

हमीरपुर के कानपुर-सागर नेशनल हाइवे पर छिरका गांव के पास सोमवार रात आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों डंपरों में आग लग गई। हादसे में एक डंपर का चालक, उसका साला और दूसरे डंपर का खलासी जिंदा जल गया। जबकि अन्य दो बुरी तरह झुलस गए।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, हमीरपुरMon, 3 Feb 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, कानपुर-सागर हाइवे पर आमने-सामने भिड़े डंपर, जीजा-साले समेत तीन जिंदा जले

यूपी के हमीरपुर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां कानपुर-सागर नेशनल हाइवे पर छिरका गांव के पास सोमवार रात आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों डंपरों में आग लग गई। हादसे में एक डंपर का चालक, उसका साला और दूसरे डंपर का खलासी जिंदा जल गया। वहीं एक चालक और एक खलासी बुरी तरह से झुलस गए। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

रेवरीपुरवा थाना सिधौली सीतापुर का रहने वाला 30 साल का पकंज गौतम डंपर लेकर महोबा के कबरई में गिट्टी लादने जा रहा था। उसके साथ लहरपुर का रहने वाला 24 साल का साला कपिल‌ और उन्नाव निवासी खलासी अनिल भी था। वहीं, उन्नाव के नेवलगंज का रहने वाला चालक विकास यादव खलासी कुंवर राजपूत के साथ कबरई से गिट्टी लादकर लौट रहा था। छिरका गांव के पास दोनों डंपरों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों डंपर धूं-धूंकर जलने लगे। इसमें पंकज गौतम, उसके साले कपिल और दूसरे डंपर के खलासी कुंवर राजपूत की मौत हो गई। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अनिल और विकास को सीएचसी मौदहा में भर्ती कराया। पुलिस और फायर विभाग ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

ये भी पढ़ें:एक-दूजे का हाथ थामकर ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी युगल, लव स्टोरी का दर्दनाक अंत
ये भी पढ़ें:महाकुंभ जा रही कार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत, 3 घायल

श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकराई

उधर, दौसा राजस्थान से महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र क़े बारा जोड़ क़े पास हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक में टकरा गई। दुर्घटना में चालक सहित कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच क़े बाद वृद्ध दंपति को मृत घोषित कर दिया ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें