Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़trailer truck hit a car going to Maha Kumbh in Sonbhadra 6 people died

सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, महाकुंभ जा रही कार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत

  • सोनभद्र के हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर रविवार शाम ट्रेलर और कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार सहित छह लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 2 Feb 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on
सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, महाकुंभ जा रही कार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत

यूपी के सोनभद्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर रविवार की शाम साढे़ सात बजे ट्रेलर और कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार सहित छह लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार लोग छत्तीसगढ़ से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। मृतकों में ट्रेलर चालक और एक अन्य राहगीर भी शामिल है। उधर सूचना मिलने पर पुलिस ने राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन भिजवाया।

छत्तीसगढ़ से एक कार में सवार होकर सात लोग प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। रविवार की शाम हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली के पास वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर चोपन की तरफ से रेणुकूट की ओर जा रहा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए कार से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखचे उड़ गए। हादसे में कार में सवार एक दीवान सहित चार लोगों की मौके पर मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ट्रेलर चालक की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पैदल जा रहा एक अन्य ट्रक का चालक भी ट्रेलर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी भी जान चली गई। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें:चार बार आर्मी टेस्ट में फेल होने पर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, ऐसे बची जान
ये भी पढ़ें:फर्जी कागजात की मदद से 19 साल से नौकरी कर रहा था सिपाही, शिकायत के बाद केस दर्ज

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला तथा तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भिजवाया। तीनों की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं घटना में मृत सभी लोगों के शवों को दुद्धी अस्पताल भिजवाया गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, एसडीएम दुद्धी निखिल यादव, एसडीएम ओबरा विवेक सिंह, सीओ सदर चारू द्विवेदी, पिपरी सीओ अमित कुमार के साथ ही कई थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

हादसे में इनकी हुई मौत

कार सवार 40 वर्षीय सनाउल्ला खलीफा पुत्र असलम खलीफा निवासी रामानुजगंज छत्तीसगढ़, 45 वर्षीय रवि मिश्रा पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर छत्तीसगढ़, एक अन्य ट्रक का चालक 40 वर्षीय उमाशंकर पटेल ऊर्फ गुड्डू पुत्र स्व. बनारसी पटेल निवासी ग्राम मदनपुरा थाना अदलहाट मिर्जापुर, इसके अलावा तीन अन्य की मौत हुई है जिनकी पहचान नहीं हो सकी। रवि मिश्रा बलरामपुर छत्तीसगढ़ के करौंधा थाने में दीवान के पद पर तैनात थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें