Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Couple jumps in front of train while holding each other hand in Chandauli

एक-दूजे का हाथ थामकर ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी युगल, यूपी में लव स्टोरी का दर्दनाक अंत

चंदौली के सैयदराजा स्टेशन पर सोमवार को प्रेमी युगल ने एक-दूजे का हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। युवती सैयदराजा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी जबकि युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on
एक-दूजे का हाथ थामकर ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी युगल, यूपी में लव स्टोरी का दर्दनाक अंत

अक्सर इश्क अधूरा रह जाता है। कभी घर वाले नही मानते तो तभी प्रेमी-प्रेमिका गलत उठा लेते हैं। ऐसा ही कुछ चंदौली में भी हुआ। जहां जहां सैयदराजा स्टेशन पर सोमवार दोपहर करीब सवा 12 बजे प्रेमी युगल ने एक-दूजे का हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। युवती सैयदराजा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी जबकि युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

ये घटना सैयदराजा थाना क्षेत्र का है। जहां एक गांव की रहने वाली युवती सैयदराजा राजकीय महिला महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। रोज की तरह सामवार को वह घर से कॉलेज के लिए निकली थी। कॉलेज न जाकर वह युवक के साथ सैयदराजा स्टेशन पहुंच गई। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और रेलकर्मियों के अनुसार दोनों बातचीत के दौरान एक-दूसरे का हाथ पकड़कर प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंच गए। वहां डाउन लाइन पर आ रही जलियावाला बाग एक्सप्रेस के आगे कूद गए। मौके पर ही मौत हो गई। युवती के पिता की मौत हो चुकी है। वह चार बहनों में सबसे छोटी थी। मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है।

ये भी पढ़ें:परिवार के लिए कुछ तो करना होगा; सस्पेंड होने के बाद इंस्पेक्टर ने खोली टी शॉप
ये भी पढ़ें:बैलगाड़ी से दुल्हन को लेकर निकला दूल्हा, खुद ही हांकते हुए पहुंचा घर

शादी के दो साल बाद विवाहिता का मिला शव

उधर, मुजफ्फरनगर जिले में चरथावल थानाक्षेत्र के कुटेसरा गांव में रविवार को एक विवाहिता का शव पंखे पर लटका मिला। इस संबंध में मृतका के परिजनोंने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मृतका के परिजनों के हवाले से बताया कि आज आरजू की उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए हत्या कर दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजू कुमार साव ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंखे से शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। पुलिस ने आरजू के मायके वालों की शिकायत पर उसके पति सलमान और सास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मायके वालों ने आरोप लगाया कि दहेज को लेकर ससुराल वालों ने आरजू को प्रताड़ित किया और उसकी हत्या कर आत्महत्या दर्शाने के लिए उसके शव को उसके कमरे में पंखे पर लटका दिया। आरजू की शादी 14 मई, 2023 को सलमान के साथ हुई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें