Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After being suspended the inspector opened a tea shop in Jhansi

सस्पेंड होने के बाद इंस्पेक्टर ने खोली चाय की दुकान, बोले- परिवार के लिए कुछ तो करना होगा

  • झांसी में एक निलंबित इंस्पेक्टर सुर्खियों में हैं। दरअसल इंस्पेक्टर ने शहर के प्रमुख इलाइट चौराहे के पास फुटपाथ पर चाय की दुकान खोल दी। बताया कि परिवार के पालन पोषण के लिए कुछ तो करना था। इसलिए जब तब उनकी बहाली नहीं होती है, तब तक चाय की दुकान चलाएंगे।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
सस्पेंड होने के बाद इंस्पेक्टर ने खोली चाय की दुकान, बोले- परिवार के लिए कुछ तो करना होगा

यूपी के झांसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस लाइन में आरआई के साथ विवाद के बाद चर्चा में आए निलंबित इंस्पेक्टर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल इंस्पेक्टर अब शहर के प्रमुख इलाइट चौराहे के पास फुटपाथ पर दुकान खोलकर लोगों को चाय पिला रहे हैं। मोहित यादव ने बताया कि परिवार के पालन पोषण के लिए कुछ तो करना था। इसलिए जब तब उनकी बहाली नहीं होती है, तब तक चाय की दुकान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग पर न्याय की उम्मीद नहीं है।

पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर मोहित यादव का 15 जनवरी को पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) सुभाष सिंह से छुट्टी को लेकर विवाद हो गया था। इस मामले में चले आरोप-प्रत्यारोप के दौरा खूब सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। मोहित यादव कभी नौकरी से दिए त्यागपत्र को स्वीकार करने तो कभी न्याय न मिलने संबंधी वीडियो पोस्ट कर चर्चा में रहे हैं। हाल ही में वह चाय पिलाने को लेकर सुर्खियों में आए हैं। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:देवरिया में बाप ने बंद कमरे में बेटी के साथ किया रेप, मां ने दर्ज कराया केस
ये भी पढ़ें:युवा कल्याण विभाग पर खिलाड़ियों का फूटा गुस्सा, अधिकारियों को बनाया बंधक

रविवार को सस्पेंड इंस्पेक्टर ने प्रमुख इलाइट चौराहे पर फुटपाथ पर टेबिल पर गैस चूल्हा पर चाय की दुकान खोल दी। फिर लोगों को चाय पिलाना शुरू कर दिया। पूछे जाने पर मोहित ने बताया कि परिवार को पालने के लिए कुछ तो करना था इसलिए चाय की दुकान खोल ली। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अफसर उसके व उसके परिवार के साथ कुछ भी कर सकते हैं। मेरा और मेरी पत्नी का फोन तक टेप कराया जा रहा है। मोहित कहते हैं कि ऑफिस से बाहर निकलते ही उनके खिलाफ विभाग के लोग साजिश करने लगते हैं, षड़यंत्र के तहत तमाम आरोप लगाते है। मामले में पुलिस के आला अफसर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें