Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़players held youth welfare department officials hostage in Agra

आगरा में युवा कल्याण विभाग पर खिलाड़ियों का फूटा गुस्सा, अधिकारियों को बनाया बंधक, 4 घंटे तक चला हंगामा

  • आगरा में युवा कल्याण विभाग की जोनल खेलकूद प्रतियोगिता में रविवार को हंगामा हो गया। एकलव्य स्टेडियम में रविवार को शुरू हुई दो दिवसीय प्रतियोगिता में बाहर के जनपदों से आए खिलाड़ियों ने किराए के पैसों के लिए विभागीय अधिकारियों को घेर लिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, आगराSun, 2 Feb 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
आगरा में युवा कल्याण विभाग पर खिलाड़ियों का फूटा गुस्सा, अधिकारियों को बनाया बंधक, 4 घंटे तक चला हंगामा

यूपी के आगरा में युवा कल्याण विभाग की जोनल खेलकूद प्रतियोगिता में रविवार को हंगामा हो गया। एकलव्य स्टेडियम में रविवार को शुरू हुई दो दिवसीय प्रतियोगिता में बाहर के जनपदों से आए खिलाड़ियों ने किराए के पैसों के लिए विभागीय अधिकारियों को घेर लिया। अधिकारी 25 फरवरी तक बैंक खातों में पैसा आने की बात कहते रहे और खिलाड़ी मौके पर ही किराए के पैसे देने की जिद पर अड़े रहे। देर शाम तक खिलाड़ियों ने अधिकारियों को स्टेडियम में ही बंधक बनाकर रखा हंगामे की सूचना पर सदर पुलिस भी पहुंच गई थी।

युवा कल्याण विभाग की दो दिवसीय जोनल ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई थी। प्रतियोगिता में आगरा और अलीगढ़ मंडल के आठ जिलों के खिलाड़ी शामिल होने आए थे। शाम को प्रतियोगिताओं के समापन और पुरस्कार वितरण के बाद जब खिलाड़ियों ने आने-जाने के किराए का पैसा मांगा तो अधिकारियों ने कह दिया कि पैसा बैंक अकाउंट में 25 फरवरी तक पहुंचेगा। इतना सुनते ही खिलाड़ी आक्रोशित हो गए। उनका कहना था कि पिछले साल का भी पैसा आज तक नहीं मिला है। अधिकारी उनके किराए के पैसों को खा जाते हैं। वह अपना किराया खर्च कर आए हैं। वह बिना किराए का पैसा लिए नहीं जाएंगे।

हंगामा बढ़ा तो सदर पुलिस भी एकलव्य स्टेडियम पहुंच गई। मथुरा से आए एक खिलाड़ी का कहना था कि विभागीय अधिकारी खिलाड़ियों को उत्पीड़न कर रहे हैं। न तो किराए का पैसा मिलता है और न ही किट मिलती है। खिलाड़ियों के लिए आने वाले पैसा अधिकारी अपनी जेब में रख लेते हैं। किसी भी खिलाड़ी से विभाग ने बैंक अकाउंट नंबर की डिटेल तक नहीं ली है। जब अकाउंट नंबर ही नहीं होगा तो पैसा कैसे ट्रांसफर होगा।

स्टेडियम के गेट पर बैठ गए खिलाड़ी

अधिकारियों की ओर से किराए के पैसे देने की हामी न भरने के चलते खिलाड़ियों ने अधिकारियों को बंधक बना लिया। कुछ खिलाड़ी एकलव्य स्टेडियम के गेट पर पहुंच गए ताकि कोई अधिकारी स्टेडियम से बाहर न निकल सके। हंगामा बढ़ता देख अधिकारी स्टेडियम के कार्यालय में जाकर बैठ गए। शाम करीब 4 बजे शुरू हुआ हंगामा रात 8 बजे तक चलता रहा।

ये भी पढ़ें:संभल में एक बार फिर प्रशासन की कार्रवाई, सरकारी तालाब पर बने अवैध मजार को हटवाया
ये भी पढ़ें:महाकुंभ जा रही कार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत, 3 घायल

आनन-फानन में टीशर्ट-लोअर देकर थामा हंगामा

खिलाड़ियों को उग्र रूप देखकर विभागीय अधिकारियों को आनन-फानन में बाजार से खिलाड़ियों के लिए टीशर्ट और लोअर मंगाकर उन्हें देने पड़े। पूर्व में खिलाड़ियों को ट्रैकसूट मिलते थे। अब विभाग ने टीशर्ट-लोअर देकर किसी तरह मामले को संभाला। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रेम शंकर गौतम ने बताया कि कुछ गलतफहमी हो गई थी। खिलाड़ियों के किराए का पैसा उनके बैंक अकाउंट में पहुंचा दिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें