स्वास्थ्य सेवाओं से नाराज दिखे डिप्टी सीएम,जताई नाराजगी ।
Hathras News - फोटो 37 सीएचसी सासनी में निरीक्षण के दौरान महिला से बातचीत करते डिप्टी सीएम बृजेश पाठकस्वास्थ्य सेवाओं से नाराज दिखे सीएम,जताई नाराजगी ।स्वास्थ्य सेवा

शोभायात्रा का शुभारंभ करने के बाद डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक बैठक में कई बिंदुओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें जल्द से जल्द दूर करने के दिए गए निर्देश विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती हो सके,इसके लिए डीएम को पत्राचार किए जाने के दिए गए निर्देश हाथरस-सासनी: बुधवार को सासनी परशुराम शोभायात्रा में शिरकत करते आए डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। जहां उन्हें कुछ खामियां मिली,जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश सीएमओ को दिए। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी के लैब, एक्स रे, दंत विभाग, नेत्र विभाग, ओपीडी, लेबर रूम , लेबर वार्ड एवं इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से उनका हाल-चाल जाना साथ ही मरीजों के साथ डॉक्टर एवं स्टाफ के व्यवहार के बारे में पूछा एवं सीएचसी सासनी पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जाना। साथ ही मरीजों से पूछा कि क्या सभी दवा अस्पताल से ही मिलती हैं। उप मुख्यमंत्री मरीजों के जवाब से संतुष्ट नजर आये। अस्पताल निरीक्षण करने के बाद उपमुख्यमंत्री ने विभागीय समीक्षा की गई।। विभागीय समीक्षा में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,अपर निदेशक एवं सयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अलीगढ़ मंडल, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बागला जिला अस्पताल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला अस्पताल आदि मौजूद रहे। समीक्षा बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान कहा कि जो कमिया है,उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए गए है। विभाग में डॉक्टरो एवं विशेषज्ञों डॉक्टरों की कमी के लिए महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य लखनऊ को पत्र भेजने को कहा। अंत में कहा के मरीजों को प्राइवेट जैसी सुविधा मिलनी चाहिए अगर उनको सरकारी अस्पताल में प्राइवेट जैसी सुविधा मिलेंगे तो वह प्राइवेट में नहीं जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।