बृजघाट गंगानगरी में प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा
Hapur News - -महिलाओं ने निकाली मंगल कलश यात्रा धर्म की जय अधर्म का नाश हो के जयकारे गूंजे फोटो नंबर 207 गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। गंगानगरी में प्रारंभ हुए श्रीमद्

गंगानगरी में प्रारंभ हुए श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ के उपलक्ष्य में महिलाओं द्वारा निकाली गई मंगल कलश यात्रा पर रास्तों में खड़ी महिला बच्चों समेत भक्तों की भीड़ ने जमकर पुष्पवर्षा की। वैशाख मास के पावन उपलक्ष्य में मंगलवार को ब्रजघाट गंगानगरी की अमृत परिसर धर्मशाला के पास श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन प्रारंभ हुआ। जिसके उपलक्ष्य में प्रथम दिवस में 108 महिलाओं ने अपने सिर पर गोमाता और गंगा जल से भरे कलश रखकर मंगल शोभायात्रा निकाली। शिव चौक समेत विभिन्न मुख्य रास्तों से होकर निकली मंगल कलश यात्रा पर महिला बच्चों समेत भक्तों की भीड़ ने जमकर पुष्पवर्षा की। वृंदावन से आए प्रसिद्ध कथा वाचक मोहनदास ने श्रीमद् भागवत कथा सुनने की महत्ता का जमकर गुणगान किया। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागत सुनने वाले पापों से होकर मनोवांछित फल पाते हैं, जिनके पितरों की आत्मा भी तृप्त हो जाती हैं। उन्होंने धर्म के बताए सद्मार्ग पर चलकर दीन दुखियों की हरसंभव मदद करने का संकल्प भी दिलाया। कथा का आयोजन करा रहे सोलंकी परिवार से जुड़े विजय सोलंकी, बलबीर सिंह, रामू सिंह, एवन सिंह, अरुण सिंह, मनोज, देवेश कुमार, ब्रजमोहन, दुष्यंत, श्री गंगा सेवा समिति अध्यक्ष विनय मिश्रा समेत काफी संख्या में भक्त मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।