श्री राधा कृष्ण मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मना
Hapur News - ब्रजघाट के श्री राधा कृष्ण मंदिर में तीसरे स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छप्पन भोग प्रसाद वितरित किया गया और महिलाओं ने भजन कीर्तन कर भगवान श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान किया। आरती...

ब्रजघाट। श्री राधा कृष्ण मंदिर में तीसरा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में छप्पन भोग प्रसाद वितरित करने के साथ ही महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन कर भगवान श्री कृष्ण की महिमा का जमकर गुणगान किया गया। मुक्तिधाम ब्रजघाट में करीब ढाई दशक पहले हरिद्वार की तर्ज पर गंगा मैया की संध्याकालीन आरती प्रारंभ हुई थी, जिसका आयोजन पिछले कई माह से बनारस की तर्ज पर हो रहा है। आरती स्थल पर बने श्री राधा कृष्ण मंदिर का बुधवार को गंगा सभा समिति के तत्वाधान में तीसरा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ वैदिक रीति रिवाज से मनाया गया।
विशेष पूजा अर्चना के साथ ही 56 भोग प्रसाद और भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन के साथ ही भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का गुणगान करते हुए श्रद्बालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गंगा सभा समिति के अध्यक्ष अशोक नागर, महामंत्री पंडित विष्णु दत्त नागर, कोषाध्यक्ष संजय रस्तौगी, संचालक कपिल शर्मा, मुख्य पुजारी योगेंद्र पहलवान, श्री गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष विनय मिश्रा, आचार्य मनोज तिवारी, कुलदीप भारद्वाज ने बताया कि गाजियाबाद के कृष्ण कुमार सक्सेना ने अपने परिवार की मनोकामना पूरी होने के उपलक्ष्य में तीन वर्ष पहले मुक्ति धाम ब्रजघाट के आरती स्थल पर श्री राधा कृष्ण के मंदिर की स्थापना कराई थी। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रात: काल राधे बिहारी जी का श्रृंगार, अभिषेक, पूजन और आरती हुई। इसके बाद 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। इस दौरान महिलाओं ने संकीर्तन करते हुए राधे तेरे चरणों की यदि धूल मिल जाये, श्यामा प्यारी कुंज बिहारी जय जय श्री हरिदास दुलारी, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है जैसे भजन सुनाकर संकीर्तन में उपस्थित श्रद्बालुओं की भीड़ को मंत्रमुग्ध कर दिया। संकीर्तन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान कृष्ण कुमार सक्सैना और उनके परिजनों समेत आभा त्यागी, नमामि गंगे जिला संयोजिका अलका निम, सुमन उपाध्याय, ज्योति रस्तौगी, प्रीति, रजनी, अशोक यादव, गौरव मिश्रा, ज्ञानेंद्र व्यास, धर्मेंद्र आचार्य सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।