Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़half encounter in Siddharthnagar robbery accused shot in the leg two arrested

देवरिया के बाद अब सिद्धार्थनगर में हाफ एनकाउंटर, लूट के आरोपी के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार

देवरिया के बाद अब सिद्धार्थनगर में पुलिस ने हाफ एनकाउंटर किया है। दरअसल चिल्हिया थाना क्षेत्र में छह फरवरी को हार्डवेयर व्यवसायी से लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। एक के पैर में गोली लगी है जबकि दूसरे को घेर कर पकड़ लिया गया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, सिद्धार्थनगरThu, 13 Feb 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
देवरिया के बाद अब सिद्धार्थनगर में हाफ एनकाउंटर, लूट के आरोपी के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार

यूपी के पुलिस ऐक्शन मोड में है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बदमाशों को पकड़ने में जुटी हुई है। देवरिया के बाद अब सिद्धार्थनगर में पुलिस ने हाफ एनकाउंटर किया है। दरअसल चिल्हिया थाना क्षेत्र में छह फरवरी को हार्डवेयर व्यवसायी से लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। एक के पैर में गोली लगी है जबकि दूसरे को घेर कर पकड़ लिया गया है।

एसपी डॉ अभिषेक महाजन ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले रामजीत यादव और निलेश उर्फ नीलू पासवान निवासी जगदीशपुर राजा थाना सिद्धार्थनगर को बर्डपुर, गौरा मार्ग पर पुलिस ने मुठभेड़ में गुरुवार को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में रामजीत यादव के पैर में गोली लगी है उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। निलेश को घेर कर पकड़ लिया गया है। उनके पास से एक देसी पिस्टल 32 बोर, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक चाकू, लूट के15,400 नकद बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 309(4), 317(2), 61(2), 3(5), 109(1), 3/25, 4/25, 5/27(1) आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है।

देवरिया में भी हाफ एनकाउंटर

इससे पहले देवरिया के खुखुन्दू क्षेत्र में एक व्यक्ति की दबंगों द्वारा की गई थी। सीएम योगी ने खुद इस मामले को संज्ञान लिया था। जिसके बाद गिरफ्तार किए गए बदमाशों में से एक के पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में की। जिस पर पुलिस ने उसके पैर पर गोली मारकर दोबारा पकड़ लिया।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने यहां बताया कि 6 जनवरी को तेज गति से बाइक चलाने से मना करने पर कुछ लोगों ने क्षेत्र के बरवा उपाध्याय गाँव के दिनेश गुप्ता और तारकेश्वर गुप्ता को मारपीट कर घायल कर दिया था जिसमें दिनेश गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि लखनऊ के पीजीआई में तारकेश्वर गुप्ता की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में स्थानीय पुलिस ने राम गणेश यादव, मनीष यादव, मुकेश यादव और अनिल यादव को गिरफ्तार कर ली है।

ये भी पढ़ें:एनकाउंटर कर दूंगा…पुलिस बनकर बदमाशों ने डेयरी मालिक से ऐंठे लाखों रुपये
ये भी पढ़ें:गोरखपुर में एमएलसी की भतीजी ने हॉस्टल में की आत्महत्या, जेईई में आए थे कम नंबर

उन्होंने बताया कि बुधवार को मुकेश यादव को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उसका मेडिकल कराने के लिए टीम आ रही थी कि उसी दौरान सरया मोड के पास मुकेश यादव ने शौच का बहाना बनाकर उतरा और दरोगा की पिस्टल छीन करके पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाएं पैर में गोली लगी है। उसको मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती करा दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें