Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़MLC niece committed suicide after getting upset due to low marks JEE in Gorakhpur

गोरखपुर में एमएलसी की भतीजी ने हॉस्टल में की आत्महत्या, जेईई में आए थे कम नंबर

  • गोरखपुर एक हॉस्टल में एक एमएलसी की भतीजी ने आत्महत्या कर ली। पंखे से फंदा लगाने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कमरे से बाहर निकाला। जेईई में कम नंबर आने की वजह से युवती परेशान चल रही थी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर में एमएलसी की भतीजी ने हॉस्टल में की आत्महत्या, जेईई में आए थे कम नंबर

यूपी के गोरखपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कैंट इलाके के एक हॉस्टल में एक एमएलसी की भतीजी ने आत्महत्या कर ली। पंखे से फंदा लगाने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कमरे से बाहर निकाला। फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से साथ रहने वाली छात्रा भी सहम गई। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जेईई का रिजल्ट आया था जिसमें कम नंबर होने के कारण युवती परेशान चल रही थी।

ये मामला कैंट थाना क्षेत्र के बेतियाहाता सत्यदीप गर्ल्स हॉस्टल का है। जानकारी के मुताबिक संतकबीरनगर के मेंहदावल थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया के रहने वाले अजय नाथ मिश्रा की बेटी आदिति मिश्रा यहां किराये पर रहती थी। युवती कमरा नंबर 86 में रहती थी। साथ ही मोमेंटम कोचिंग से जेईई की तैयारी कर रही थी। मंगलवार को जेईई का रिजल्ट आने के बाद से वह काफी परेशान थी। देर रात युवती ने घरवालों से बात की और फिर बुधवार सुबह में भी बातचीत की थी।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ जा रहे 4 लोगों की दर्दनाक मौत, फतेहपुर में डंपर से टकराई मिनी बस
ये भी पढ़ें:IIT कानपुर में पीएचडी छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा - I Quit
ये भी पढ़ें:आशिक ने प्रेमिका के चाचा को चाकू घोंपकर मार डाला, पिता और भाई पर भी किया वार

जब साथ रहने वाली छात्रा सुबह 11 बजे के करीब नीचे किसी काम से चली गई थी और दोपहर में 12.40 बजे लौटी तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। खिड़की से देखा तो अदिति का शव फंदे से लटक रही थी। अंदर साथी का शव देख वर चीख पड़ी। शोर सुनकर वार्डेन व अन्य लोग भी आ गए। फिर पुलिस को सूचना देने के साथ ही कमरे का दरवाजा तोड़ कर अंदर गए तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी थी। फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि हो सके तो उसे माफ कर दें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें