Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Posing as policemen miscreants extorted 1 lakh 50 Thousand from dairy owner by threatening him with an encounter

दो लाख दो, किसी को बताया तो एनकाउंटर कर दूंगा; पुलिस बनकर बदमाशों ने डेयरी मालिक से ऐंठे लाखों रुपये

आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेंहदा गांव में पुलिस बनकर आए छह लोगों ने एनकाउंटर का भय दिखाकर डेयरी मालिक से डेढ़ लाख रुपये ऐंठ ले गए। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, आजमगढ़Wed, 12 Feb 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
दो लाख दो, किसी को बताया तो एनकाउंटर कर दूंगा; पुलिस बनकर बदमाशों ने डेयरी मालिक से ऐंठे लाखों रुपये

यूपी के आजमगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेंहदा गांव में एक हफ्ते पहले पुलिस बनकर आए छह लोगों ने एनकाउंटर का भय दिखाकर डेयरी मालिक से डेढ़ लाख रुपये ऐंठ ले गए। पीड़ित ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है। उसने कमिश्नर से भी गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

महराजगंज के रहने वाले सोनू यादव का कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेंहदा के पास डेयरी चलते हैं। वह पनीर और खोवा बेचते हैं। आरोप लगाया कि चार फरवरी की दोपहर में बिना नंबर के टाटा सूमो से छह लोग आए। अपने को पुलिस बता रहे थे, डेयरी में काम करने वाले लोगों को जेल भेजने की धमकी देने लगे। मालिक को बुलाने के लिए कहे। जानकारी मिलने पर सोनू डेयरी पर पहुंचे। अपने को पुलिस बताने वाले लोगों ने घेरकर पूछताछ की। दुकान का लाइसेंस दिखाने को कहा।

सोनू यादव ने फूड का सर्टिंफिकेट और जीएसटी नंबर दिखाया। इसके बाद आरोपियों ने प्लांट सील करने और जेल भेजने की धमकी दी। कहा कि दो लाख रुपये दो तो यहीं मामला रफा दफा कर देंगे। न देने पर मारने पीटने के साथ जेल भेज देंगे। सोनू को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। उसके पास से और दुकान के बिक्री के कुल डेढ़ लाख रुपये ले लिये। किसी से रुपये लेने की बात बताने पर एनकाउंटर की धमकी दी।

ये भी पढ़ें:देवरिया में हाफ एनकाउंटर, दरोगा का पिस्टल छीन भागने लगा हत्यारोपी
ये भी पढ़ें:शादी तुड़वाई फिर ब्लैकमेल किया; सिरफिरे की हरकतों से तंग आकर युवती ने की खुदकुशी

पीड़ित ने दूसरे दिन पांच फरवरी को इस मामले की शिकायत कंधरापुर थाने में की। घटना सीसीटीवी में कैद हुआ है। कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने कमिश्नर से मिलकर मांग की है। कंधरापुर थाना प्रभारी भगत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में रुपये लेन देन की पुष्टि नहीं है। जांच पूरी होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें