Expert Lecture on Research Methodology at Mahayogi Gorakhnath University एमजीयूजी में हुआ रिसर्च मेथडोलॉजी पर व्याख्यान, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsExpert Lecture on Research Methodology at Mahayogi Gorakhnath University

एमजीयूजी में हुआ रिसर्च मेथडोलॉजी पर व्याख्यान

Gorakhpur News - महायोगी गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय के प्रबंधन विभाग ने रिसर्च मेथडोलॉजी पर ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित किया। मुख्य वक्ता डॉ. विकास कुमार रूप ने सैम्पलिंग और सैम्पलिंग डिजाइन की महत्वपूर्णता...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 1 May 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
एमजीयूजी में हुआ रिसर्च मेथडोलॉजी पर व्याख्यान

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। महायोगी गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के वाणिज्य संकाय के प्रबंधन विभाग ने बुधवार को रिसर्च मेथडोलॉजी विषय पर ऑनलाइन विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया। मुख्य वक्ता के रूप में मारवाड़ी विश्वविद्यालय, राजकोट, गुजरात के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विकास कुमार रूप मौजूद रहे। डॉ. रूप ने लॉजिस्टिक्स के संदर्भ में सैम्पलिंग एवं सैम्पलिंग डिजाइन विषय पर छात्रों का मार्गदर्शन किया। बताया कि एक सुव्यवस्थित सैम्पलिंग डिजाइन किस तरह लॉजिस्टिक्स अध्ययनों में सटीकता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करता है। उन्होंने वास्तविक लॉजिस्टिक्स परिदृश्यों से उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रभावशाली सैम्पलिंग रणनीति कैसे सप्लाई चेन प्रदर्शन को अनुकूलित कर सकती है, लागत में कमी ला सकती है और संचालन की दक्षता में वृद्धि कर सकती है।

उन्होंने प्रायिकता एवं अप्रायिकता सैम्पलिंग के विभिन्न प्रकारों की विस्तार से व्याख्या की। बताया कि ये विधियां डाटा संग्रहण, निर्णय-निर्माण एवं लॉजिस्टिक्स ऑपरेशंस रिसर्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इस मौके पर प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. तरुण श्याम, रवि निषाद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।