Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़friend daughter was raped when police chased him he threw the innocent girl away arrested in lucknow encounter

दोस्त की साढ़े 3 साल की बेटी से रेप, पुलिस ने दौड़ाया तो फेंक कर भागा मासूम को, मुठभेड़ में घायल

  • लखनऊ में दोस्त की मासूम बेटी से रेप करने वालों को पुलिस ने मुठभेड़ में लंगड़ा कर पकड़ लिया है। देर रात देखकर दौड़ाया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बचने के लिए बच्ची को फेंककर भागा पर पैर में गोली लगने से गिर गया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on
दोस्त की साढ़े 3 साल की बेटी से रेप, पुलिस ने दौड़ाया तो फेंक कर भागा मासूम को, मुठभेड़ में घायल

लखनऊ के इंदिरानगर में दोस्त की साढ़े तीन साल की बेटी को दरिंदा कुंदन कश्यप बहला फुलसाकर अपने साथ ले गया। बच्ची से दरिंदगी की। बच्ची की खोजबीन कर रही पुलिस ने आरोपित को बंधा रोड पर देर रात देखकर दौड़ाया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बचने के लिए बच्ची को फेंककर भागा। इस बीच पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

बच्ची की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, पैर में गोली लगने से घायल कुंदन का भी इलाज चल रहा है। अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे के मुताबिक कुंदन चिनहट के लौलाई गांव का रहने वाला है। सोमवार सुबह बच्ची के घर गया था। वहां उसके पिता के साथ बैठकर शराब पी। बच्ची का पिता पान मसाला लेने चला गया। इस बीच कुंदन बच्ची को अपने साथ लेकर भाग निकला। कुंदन ने अपना मोबाइल भी स्विच आफ कर दिया। काफी तलाश के बाद भी जब बच्ची का कुछ पता नहीं चला तो उसके पिता ने रात करीब नौ बजे गाजीपुर थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। बच्ची की तलाश में एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम लगाई गई।

ये भी पढ़ें:मेरठ में दो पक्षों में खुलेआम फायरिंग, पुलिस ने हाफ एनकाउंटर कर 2 को किया घायल
ये भी पढ़ें:यूपी में एक और हाफ एनकाउंटर, बदमाश को लंगड़ा कर पकड़ा, दर्ज हैं 11 मुकदमे
ये भी पढ़ें:एनकाउंटर शहीद इंस्पेक्टर को श्रद्धांजलि देते नम हुईं आंखें, ADG ने दिया कंधा

एसीपी के मुताबिक पुलिस टीम बच्ची की खोजबीन कर रही थी। फुटेज में आरोपित कुंदन बच्ची के साथ लौलाई, इंदिरानगर बाजार और कई अन्य स्थानों पर दिखा। देर रात वह ई-रिक्शा से बंधा रोड के रास्ते जा रहा था। इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय और पुलिस टीम ने आरोपित का पीछा किया। यह देख वह बच्ची को फेंककर भाग निकला। टीम कुंदन के पीछे दौड़ी। कुंदन ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से कुंदन घायल हो गया। पुलिस टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। बच्ची घायल थी। उससे आरोपित ने दुष्कर्म किया था। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें